भैय्याजी को मिल गयी संसार की धनवान मुर्गी देती है 100 रूपये का एक अंडा पालन खोल देगा अमीरी के रस्ते

By Ankush Barskar

Published On:

भैय्याजी को मिल गयी संसार की धनवान मुर्गी देती है 100 रूपये का एक अंडा पालन खोल देगा अमीरी के रस्ते

क्या आपने कभी ऐसी मुर्गी के बारे में सुना है जिसके एक अंडे की कीमत 100 रुपये हो? जी हां, असील मुर्गी की खासियत यही है कि इसके अंडे बाज़ार में काफी महंगे दामों पर बिकते हैं. इतना ही नहीं, असील मुर्गी पालन से आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.

सब्जियों की दुनिया में चलाती है अपना राज दिमाग को बनाती शंखपुष्पी से तेज बीमारीयो की करती छुट्टी जाने

आइये इस लेख में हम आपको असील मुर्गी के बारे में विस्तार से बताते हैं.

अंडों की रानी: असील मुर्गी

असील मुर्गी को भारत में सबसे महंगी मुर्गी माना जाता है. इसकी खासियत है कि ये कालेकनाथ से भी ज्यादा अंडे देती है. एक साल में एक असील मुर्गी 60 से 70 अंडे तक दे सकती है.

अंडों की डिमांड और कमाई

असील मुर्गी के अंडों की बाज़ार में काफी डिमांड रहती है. जैसा कि हमने बताया, इनके अंडे 100 रुपये तक बिक सकते हैं. अगर आप असील मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप महीने का कम से कम 3 से 4 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं.

लोहे को पिघलाकर उसका आकार बदल देगा ये दुनिया का मजबूत मेवा हड्डियों को बना देगा बाहुबली सब बोलने लगेंगे भाई राजा

पालन में आसानी

असील मुर्गी का पालन करना आम मुर्गियों की तरह ही आसान है. इन्हें किसी खास देखभाल की जरूरत नहीं होती है और आप इन्हें आम मुर्गियों की तरह ही पाल सकते हैं

अगर आप मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो असील मुर्गी का पालन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

You Might Also Like

Leave a comment