कहां लगे हों गोली-दवाई के चक्कर में कोई नहीं है इस मेवे के टक्कर में बुढ़ापे को पलट कर बदलता है जवानी में जाने नाम

By Karan Sharma

Published On:

कहां लगे हों गोली-दवाई के चक्कर में कोई नहीं है इस मेवे के टक्कर में बुढ़ापे को पलट कर बदलता है जवानी में जाने नाम

क्या आप भी जवां और स्वस्थ रहना चाहते हैं? तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे सूखे मेवे के बारे में, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. चिलगोजा गिरी, ये नायाब मेवा न सिर्फ आपको लम्बे समय तक जवां रख सकता है बल्कि कई बीमारियों से भी दूर रखता है.

यह भी पढ़िए:- Onion Price: किचन के बजट में प्याज ने लगाई सेंध दामों में आया बम्पर उछाल निर्यात में भी आयी तेजी

चिलगोजा गिरी के फायदे (Benefits of Chilgoza Giri)

  • लोहिया की कमी दूर करे (Removes Iron Deficiency): दुनिया के सबसे महंगे मेवों में से एक चिलगोजा आयरन की कमी को दूर करने में बेहद कारगर है.
  • दिल के लिए फायदेमंद (Beneficial for Heart): ये मेवा दिल को स्वस्थ रखने में कई तरह से लाभकारी है.
  • दिमाग को तेज बनाए (Good for Brain Health): चिलगोजा दिमाग के लिए भी बहुत अच्छा होता है.
  • आँखों को स्वस्थ रखे (Keeps Eyes Healthy): यह आंखों को भी हेल्दी रखने में मदद करता है.
  • शरीर को ताकत दे (Strengthens the Body): चिलगोजा शरीर को मजबूती प्रदान करता है.

चिलगोजा की खेती कैसे की जाती है? (Cultivation of Chilgoza)

चिलगोजा की खेती भारत समेत कई जगहों पर की जाती है. हमारे देश में इसकी खेती उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में ज्यादा होती है. इसकी खेती इसके बीजों से ही की जाती है. सबसे पहले पाइनस जेरार्डियाना (Pinus Gerardiana) के पौधों को पॉलीबैग्स में नर्सरी में ढाई से तीन साल तक उचित वृद्धि के लिए रखा जाता है. इसके बाद खेत में इसकी रोपाई की जाती है. इस पेड़ की अच्छी देखभाल करनी पड़ती है. तभी जाकर 3 से 4 साल में फल मिलते हैं.

चिलगोजा की कमाई (Profit from Chilgoza)

अगर आप बाजार में चिलगोजा बेचते हैं तो आपको कम से कम 18000 रुपये प्रति किलो मिल ही जाता है. यह स्वादिष्ट मेवा सभी को पसंद आता है और इसकी मांग हमेशा बनी रहती है. अगर आप इसकी खेती करते हैं तो अच्छी कमाई हो सकती है. एक से दो एकड़ में इसकी खेती करके आप 50 से 60 हजार रुपये महीने तक कमा सकते हैं.

Leave a comment