क्या आपने कभी ऐसे अनोखे फल के बारे में सुना है जो आपको बुढ़ापे में भी 40 साल की ताकत दे सकता है? जी हां, लोकाट (Loquat) ऐसा ही एक फल है। यह न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि इसमें कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं जो आपका संपूर्ण स्वास्थ्य बनाए रखने में मदद करते हैं. आइए आज इस चमत्कारी फल के बारे में विस्तार से जानते हैं.
यह भी पढ़िए:- जादू की तरह है ये फल, दवाई का बाप है ये अनोखा फल, सैकड़ो बीमारी को रखता है दूर, जाने इस फल के फायदे
लोकाट के फायदे (Benefits of Loquat)
लोकाट के फायदे गिनने न खत्म हों. यह फल खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही गुणकारी भी. लोकाट का सेवन करने से खांसी, पेट की बीमारी, लीवर की समस्या जैसी कई बीमारियों से बचाव रहता है. साथ ही यह हड्डियों को मजबूत बनाता है जिससे बुढ़ापे में भी शरीर मजबूत और चुस्त रहता है.
लोकाट की खेती कैसे करें (How to Cultivate Loquat)
लोकाट की खेती अन्य फलों की तरह ही की जाती है. इसके लिए सबसे पहले लोकाट के बीजों की जरूरत होती है. इन बीजों को नर्सरी में तैयार किया जाता है और फिर खेत में लगाया जाता है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पौधे लगाने के बाद उनकी कुछ दिनों तक देखभाल करनी होती है. लोकाट के फल आने में कम से कम 3 से 4 साल का समय लग जाता है.
यह भी पढ़िए:- 4 लाख में 35 के माइलेज से Tata पर दनका देगी Maruti की ब्रांडेड कार दमदार फीचर्स के साथ शानदार लुक
लोकाट की कमाई (Income from Loquat)
अब बात करते हैं लोकाट की कीमत की. बाजार में आपको यह फल आसानी से 900 रुपये प्रति किलो मिल जाएगा. इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है क्योंकि लोग इसे खाना बहुत पसंद करते हैं. अगर आप इसकी खेती करते हैं तो अच्छी कमाई हो सकती है. एक एकड़ में इसकी खेती करके आप हर महीने 1 से 2 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.