चमेली का फूल ऐसा है जिसकी खुशबू से आप न सिर्फ मोहित हो जाएंगे बल्कि यह आपके लिए धन की बरसात भी लेकर आएगी। इसकी मनमोहक खुशबू के साथ-साथ यह कई बीमारियों का इलाज भी है। चमेली में बेंजोइक एसिड, एंथ्रैनीलेट, ग्लाइकोसाइड और टैनिन जैसे खास तत्व पाए जाते हैं।
यह भी पढ़िए :- दवाइयों के मामले में दुनिया की सबसे जरूरतमंद ये फसल एक बार लगाओ और 10 साल तक छापते रहो पैसा जाने नाम
चमेली की खेती कैसे करें?
चमेली का पौधा 15 से 20 फीट की ऊंचाई तक पहुंचता है। इसे सूखी, दोमट से लेकर रेतीली तक किसी भी तरह की मिट्टी में उगाया जा सकता है। इसकी खेती के लिए मिट्टी का पीएच मान 6.6 होना चाहिए।
कितनी होगी कमाई?
एक एकड़ में चमेली की खेती करने पर लगभग 20 से 30 हजार रुपये का खर्च आता है लेकिन इसकी कमाई दोगुनी से भी ज्यादा होती है। अगर आपके फूल शादियों और त्योहारों के सीजन में आ गए तो आप महीने के 60 से 70 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़िए :- इस दवाई की पांच बून्द है मिर्च के पौधे के लिए अमृत लगने लगेंगे झुक्के लोग खरीदने पहुचेगे आपके घर
चमेली की खेती न सिर्फ मुनाफे का अच्छा जरिया है बल्कि इसकी मनमोहक खुशबू आपके जीवन में खुशियां भी बिखेरेगी।
क्या आप चमेली की खेती के बारे में और जानना चाहते हैं?