Delhi News: मेट्रो में 16 साल के लड़के के साथ हुई घिनौनी हरकत पोस्ट कर सुनाई आपबीती सुनकर दंग रह जायेगे आप

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us
Delhi News: मेट्रो में 16 साल के लड़के के साथ हुई घिनौनी हरकत पोस्ट कर सुनाई आपबीती सुनकर दंग रह जायेगे आप

Delhi News:- दिल्ली मेट्रो में फिर एक बार अजीब वाकिया देखने को मिला है. जहाँ एक 16 वर्षीय लड़के के साथ गन्दी हरकत हुई है. जिसकी सुचना लड़के ने दिल्ली पुलिस को टैग कर अपने X अकाउंट पर दी है. और युवक के साथ हुई इस हरकत को 3 पोस्ट में बताया है. Bhavya नाम के X अकाउंट पर पोस्ट कर इस प्रकार लिखा की –

यह भी पढ़िए :- Indore: कमलनाथ के भाजपा में एंट्री पर फिर विजयवर्गीय ने कह दी बड़ी बात

अभी दिल्ली मेट्रो में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मेरे साथ मारपीट हुई है। मैं 16 साल का लड़का हूँ और मेट्रो में अकेला सफ़र कर रहा था।मेरी मूल पोस्ट रेडिट पर थी और लोगों ने मुझे यहां पोस्ट करने और दिल्ली पुलिस को टैग करने के लिए कहा, इसलिए मैं यह कर रहा हूं।

मैं रात 8:30-9:30 के बीच राजीव चौक स्टेशन पर अपनी ट्रेन में चढ़ा और वह समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन की ओर जा रही थी। कोच नंबर 7 और मैंने बैंगनी रंग की टी-शर्ट और शॉर्ट्स का सेट पहना हुआ था। हमलावर ने हरे रंग की शर्ट पहनी हुई थी जिसे मैं नीचे पोस्ट करूंगा।

मैंने उसका हाथ पीछे पकड़ लिया और वो मेरे हाथ को छूने लगा, जिससे मैं एकदम चौंक गया, लेकिन मैं कुछ नहीं कर पाई और आगे बढ़ गया. फिर उसने मेरा पीछा किया और मैं बहुत डर गया। मैं वहीं सुन्न खड़ा होकर अपने स्टॉप आने का इंतज़ार कर रहा था।

यह भी पढ़िए :- भोपाल से गिरफ्तार हुए उज्जैन के डिप्टी कलेक्टर भेजा न्यायालय जाने क्या था पूरा मामला

तीसरी बार में जब वो शख्स नहीं रुका, तब पीड़ित लड़के ने उसके बाल पकड़े और तस्वीर क्लिक कर ली। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद जाँच चल रही है.

You Might Also Like

Leave a comment