पक्षिओ और बंदरो ने मचाया खेत में आतंक तो इस जुगाड़ से भाग जायेगे सात समुन्दर पार साथ ही होगी खेत में पानी की कोई कमी नहीं जाने कैसे

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us
पक्षिओ और बंदरो ने मचाया खेत में आतंक तो इस जुगाड़ से भाग जायेगे सात समुन्दर पार साथ ही होगी खेत में पानी की कोई कमी नहीं जाने कैसे

खेतों में जानवरों का घुसना किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है. इससे उनकी फसलें खराब हो जाती हैं और उन्हें काफी परेशानी होती है. लेकिन हाल ही में एक शख्स ने इस समस्या का जुगाड़ निकाला है. ये जुगाड़ न सिर्फ जानवरों को खेत में घुसने से रोकता है बल्कि खेत की सिंचाई भी आसान कर देता है. आइए देखें पूरा वीडियो.

यह भी पढ़िए :- Bullet और Jawa का दबदबा ख़त्म कर देगी Yamaha की धांसू बाइक, खतरनाक लुक और पॉवरफुल इंजन के साथ देखे कीमत

वायरल वीडियो में दिखाया गया जुगाड़

इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि किसान भाई ने ये कमाल का जुगाड़ कैसे लगाया है. ये जुगाड़ दूसरे किसानों के लिए भी काफी मददगार हो सकता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले उन्होंने नारियल के दो गट्टे लिए.

उन्होंने इन दोनों गट्टों के बीच में एक लकड़ी रखी. फिर इन दोनों लकड़ियों को जोड़ने के लिए उन्होंने एक हुक लगाया. इसके बाद बीच में एक और लकड़ी लगाई गई जो झूल रही है.

लकड़ी के एक उन्होंने एक गोल बाल्टी रखी है और उस पर नल जैसा पाइप लगाया है. जब बाल्टी आगे बढ़ती है तो पानी से भर जाती है और वापस चली जाती है.

फिर वीडियो में आप देखेंगे कि नीचे एक बर्तन रखा गया है जिसकी आवाज काफी तेज है. जैसे ही लकड़ी इस बर्तन से टकराती है, तो तेज आवाज होती है.

इस आवाज की वजह से कोई भी जानवर आपके खेत में नहीं आएगा और आपको इस जुगाड़ का बहुत फायदा भी होगा. साथ ही खेत की सिंचाई भी अच्छी तरह हो जाएगी.

यह भी पढ़िए :- इस पौधे की खेती से चमक जाएगी किस्मत, होंगी अंधाधुन काई, देखिये खेती की पूरी जानकारी

किसान भाई हुए हैरान

आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किसानों के लिए काफी काम आ रहा है. इस जुगाड़ को देखकर किसान भाई भी काफी हैरान हुए. लोग इस जुगाड़ को अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ भी शेयर कर रहे हैं और ये जुगाड़ लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उम्मीद है ये जुगाड़ जल्द ही ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचेगा.

You Might Also Like

Leave a comment