किसान भाई का धान लगाने का अतरंगी जुगाड़ जो बन्दुक की गोलियों समान तेजी से करता धान की रोपाई देख लो बचत का मामला

By Ankush Barskar

Published On:

Follow Us
किसान भाई का धान लगाने का अतरंगी जुगाड़ जो बन्दुक की गोलियों समान तेजी से करता धान की रोपाई देख लो बचत का मामला

आप सभी को हंसाने और सोचने पर मजबूर कर देने वाला एक धान रोपने का जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. जैसा कि आप जानते हैं कि धान रोपना कोई आसान काम नहीं है. खासकर बड़े खेत में धान की खेती करने के लिए तो बहुत सारे मजदूरों की जरूरत पड़ती है. लेकिन यहां एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स खड़े-खड़े धान लगा रहा है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा!

यह भी पढ़िए :- माँ के लाड़लो के दिलों की घंटिया बजाने आ रही Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, शक्तिशाली इंजन के साथ मिलेंगे झन्नाट फीचर्स

दरअसल, उस शख्स के हाथ में एक मशीन है, जिसे वो चलाकर एक ही जगह खड़ा होकर पूरे खेत में धान लगा रहा है. ये मशीन बिल्कुल बंदूक की तरह काम कर रही है और उसमें से धान के पौधे निकलकर खेत में जा रहे हैं. चलिए, वीडियो में देखते हैं कि ये जुगाड़ कैसे काम कर रहा है.

वीडियो में देखें ये अनोखा तरीका

वीडियो में धान लगाने का एक कमाल का तरीका दिखाया गया है. इस मशीन की मदद से शख्स पूरे खेत में एक ही जगह खड़ा होकर धान लगा रहा है. वीडियो देखने के बाद ज्यादातर लोगों को हंसी आ गई. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अगर उन्हें ये जुगाड़ पहले पता होता तो वो इतने सालों तक परेशान नहीं होते. कई लोगों ने इस वीडियो को धन्यवाद भी दिया और कह रहे हैं कि अब वो इसी तरीके से धान लगाएंगे.

यह भी पढ़िए :- बस एक बार कर ले इस पेड़ की खेती और पुरे साल कमाए मोटा मुनाफा, जानिए कौन सा है वो पेड़

आप भी ये वीडियो देखें और जानें कि ये तरीका आपके लिए उपयोगी है या नहीं. अभी धान की खेती का सीजन चल रहा है. ऐसे में जल्द ही किसान अपने खेतों में धान लगाएंगे. इस लिहाज से ये वीडियो धान की खेती करने वाले किसानों के लिए काफी उपयोगी है, तो अगर आपको ये वीडियो अच्छा लगा तो आप इस आर्टिकल को अपने दूसरे किसान भाइयों के साथ शेयर कर सकते हैं.

You Might Also Like

Leave a comment