1.5 लाख रूपये में बिकती है एक भेड़ कम खर्चे में बनना है अम्बानी तो आज से ही शुरू करे इस नस्ल की भेड़ का पालन

By Ankush Barskar

Published On:

1.5 लाख रूपये में बिकती है एक भेड़ कम खर्चे में बनना है अम्बानी तो आज से ही शुरू करे इस नस्ल की भेड़ का पालन

पशुपालन में बेहतर रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार भी राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत किसानों को भेड़ और बकरी पालन के लिए प्रोत्साहित करती है, ताकि उनकी आय बढ़ाई जा सके. हालांकि ज्यादातर किसान छोटे जानवरों में बकरी पालते हैं, लेकिन अब बकरी पालन के शौकीन लोगों के बीच डुंबा भेड़ पालन का चलन बढ़ रहा है. इससे किसानों को काफी अच्छी आमदनी हो रही है. इसके अलावा इसमें ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होती और कम लागत में लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़िए ;- बुढ़ापे में लेना है जवानी का मजा तो शुरु कर दे इस टेढ़ी सब्जी का सेवन लगने लगोगे 18 के जवान सब देख कर होंगे अचंभित

डुंबा भेड़ को कमाई का अच्छा विकल्प मानते हुए कई किसान बकरी पालन की जगह भेड़ पालन शुरू कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि डुंबा भेड़ की खासियत क्या है और इसे कैसे शुरू किया जा सकता है.

भेड़ पालन से कमाएं मुनाफा

अधिकांश बेरोजगार युवा डुंबा भेड़ पालन को अपनी आमदनी का जरिया बना सकते हैं. आप अपने स्थान और बजट के अनुसार डुंबा नस्ल की भेड़ पालन शुरू कर सकते हैं. आप कम से कम एक यूनिट से डुंबा पालन शुरू कर सकते हैं, जिसमें 4 मादा और 1 नर डुंबा शामिल होता है. इस यूनिट के लिए आप इसके वयस्क नर की बजाय नर बछड़े खरीद सकते हैं. क्योंकि इसके वयस्क नर डुंबा की कीमत ज्यादा होती है. इसलिए आपको इसकी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. इसका बच्चा आसानी से कम दाम में मिल जाता है. 3 महीने का डुंबा का बच्चा खरीदना फायदेमंद होता है. क्योंकि 3 महीने का बच्चा 9-10 महीने में वयस्क हो जाता है. डेढ़ साल के भीतर आपको इससे चार और बच्चे मिलने लगते हैं. कारोबार को और बढ़ाने के लिए पहले दो साल बच्चों को ना बेचें, इससे आपको ज्यादा मुनाफा हो सकता है.

डुंबा भेड़ एक उन्नत नस्ल

भेड़ की यह नस्ल हर तरह के वातावरण में अच्छी तरह से पनप सकती है. भेड़ की इस नस्ल से अच्छी आमदनी लेने के लिए इसे दिन में तीन बार खाना खिलाना जरूरी होता है. किसान और पशुपालक इसे पराली चारा और चना भी खिला सकते हैं. इसके अलावा आप इसे ज्वार, मक्का और बाजरा की घास और हरा चारा भी खिला सकते हैं, जिसकी लागत 70-80 रुपये प्रतिदिन आएगी. डुंबा के सफल पालन के लिए इसका नियमित रूप से मेडिकल परीक्षण कराना चाहिए और इसे विटामिन भी दिए जाने चाहिए. इस तरह आप बकरी पालन के बजाय मोटी पूंछ वाली डुंबा भेड़ पालन शुरू करके 9-10 महीनों में ही अच्छी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़िए :- पृथ्वी पर उगने वाला ये फल एक बार खा लिया तो, JCB और आप में नहीं रहेगा कोई फर्क, जाने इस धांसू फल का नाम

भेड़ पालन से होने वाली आमदनी

डुंबा भेड़ एक उन्नत नस्ल है, जो बहुत कम समय और लागत में तेजी से विकसित होती है. ईद के त्योहार पर डुंबा की मांग सबसे ज्यादा होती है, क्योंकि इसकी खूबसूरती का धार्मिक महत्व काफी ज्यादा होता है. इस नस्ल के एक वयस्क नर भेड़ की बाजार कीमत 90 हजार रुपये से 1.50 लाख रुपये तक होती है. एक डुंबा मेमने की औसत कीमत 25 से 30 हजार रुपये होती है. वहीं, मादा भेड़ की कीमत करीब 70 हजार रुपये होती है. ऐसे में अगर आप मोटी पूंछ वाली डुंबा नस्ल की 100 भेड़ पालना शुरू करते हैं, तो सालाना 20 से 30 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. क्योंकि ईद के मौके पर भी डुंबा की कुर्बानी दी जाती है. इसकी मांग हाल के दिनों में काफी बढ़ रही है, क्योंकि इसका भारत से तुर्की को निर्यात किया जाता है. दक्षिण भारत के राज्यों के साथ-

Leave a comment