6 हजार रूपये किलो बिकने वाली ये चीज बना देगी करोडो का मालिक मेहनत भी कम और खर्चा भी बस लगाओ और छापो धड़ाधड़

By Ankush Barskar

Published On:

Follow Us
6 हजार रूपये किलो बिकने वाली ये चीज बना देगी करोडो का मालिक मेहनत भी कम और खर्चा भी बस लगाओ और छापो धड़ाधड़

इलायची, भारत का वो मसाला जिसकी खुशबू दूर- दूर तक फैलती है, सिर्फ स्वाद ही नहीं बढ़ाती बल्कि कई बीमारियों को भी दूर रखती है. आज हम जानेंगे इलायची की खेती (Elaichi Ki Kheti) के बारे में, जिससे आप लाखों कमा सकते हैं.

यह भी पढ़िए :- इस खास नस्ल की गाय पशुपालको को बना देंगी धनवान कम समय में लाखो का होगा मुनाफा

इलायची के फायदे

  • मुंह के छाले (Munh Ke Chhale): मुंह के छालों की समस्या कई लोगों को होती रहती है. इन छालों को दूर रखने में इलायची काफी फायदेमंद है. इसके सेवन से इंफेक्शन का खतरा भी कम रहता है.
  • बदबू आना (Badboo Aana): मुंह से बदबू आना एक आम समस्या है. इलायची का सेवन करने से ये समस्या दूर हो जाती है.
  • पाचन क्रिया (Pachan Kriya): इलायची पाचन क्रिया को दुरुस्त रखती है, जिससे पेट दर्द और अपच जैसी समस्याएं दूर रहती हैं.

इलायची की खेती कैसे करें

जैसा कि आप जानते हैं खेती करने के लिए बीज या पौधों की जरूरत होती है. इलायची की खेती के लिए इसके पौधों की जरूरत होती है, जो आपको आसानी से किसी भी नर्सरी (Nursery) मिल जाएंगे. इन पौधों को खेत में लगाया जाता है. इलायची का पौधा लगने से लेकर इसे तोड़ने तक करीब 4 से 5 साल का समय लग जाता है.

हार्ट अटैक जैसी बीमारी के भी लगा देगा वान्धे हड्डिया बना देगा लोहा दुनिया का बेशकीमती सूखा मेवा जाने नाम

कमाई कितनी होगी

इलायची का इस्तेमाल मिठाई, लस्सी, चाय जैसी कई चीजों में किया जाता है. इसकी कीमत की बात करें तो बाजार में ये 2 हजार रुपये से लेकर 6 हजार रुपये किलो तक मिलती है. अगर आप इलायची की खेती करते हैं तो अच्छी पैदावार होने पर आप हर महीने लाखों रुपये तक कमा सकते हैं.

You Might Also Like

Leave a comment