धरती का ये अनोखे पौधे के आगे डॉक्टर भी मान गए हार, ये एक तरह का चमत्कारी पौधा है जिससे सैकड़ो बीमारी होती है गायब, जाने इस पौधे के बारे में।
आज जिस पौधे की बात कर रहे है वो एक ऐसा पौधा है जिसके सेवन खतरनाक बीमारी भी होती है दूर इस पौधे का नाम अतिबला का पौधा जो की जंगल में पाया जाता है।
क्या क्या है फायदे
अतिबला के पौधे कई तरह की बीमारी में कम आते है जैसे की मनुष्य की आयु, शरीर का बल, चमक और यौनशक्ति को बढ़ाती ,पुरुष यौन प्रदर्शन के समुचित कार्य में मदद मिलती है। और आपको बता दे की इस पड़े से कुछ वायरस भी दूर होते है जैसे की बुखार, एलर्जी, संक्रमण, सिरदर्द, भी ठीक होते है। और साथ ही पथरी में फायदेमंद अर्थराइटिस में मददगार है और अल्सर और बवासीर जैसी बीमारियों में अतिबला का उपयोग फायदेमंद माना जाता है।
कैसे की जाती है खेती
दोस्तों अतिबला पौधे की खेती करने के लिए सबसे इस के बीज की जरूरत होती है इसके बीज काला और हरे रंग के होते है। इसके बीज आपको बीज भंडार से आपको आसानी से मिल जायेगे। इसके बीज को नर्सरी में तैयार कर के खेत में गड्डा कर पोधो को लगा दिया जाता है। इस पौधे को बड़ा होने में 4 से 5 महीने का समय लगता है, और आप बहुत ही कम लागत में इसकी खेती कर लेंगे।
किस तरह करे इस्तेमाल इस पौधे का
- काढ़ा बनाकर
- पत्तों के चूर्ण को गर्म पानी के साथ
- पत्तों के रस को गर्म पानी के साथ
- जड़,छाल या पत्तों का लेप त्वचा पर लगाकर