इस फसल की खेती कर आप भी कमा सकते है बम्पर मुनाफा, लड़की और पत्तियों से लेकर बिकता है पेड़ का हर भाग शानदारकी फल की खेती करके बहुत ही कम समय में आप भी बन सकते है लखपति इस फसल में पेड़ का हर भाग बिकता है इस फल के अनेक फैयदे है जो हमारे शरीर की हर बिमारी को जड़ से खत्म करने में सक्षम है इससे आप बड़ी से बड़ी बिमारी से आसानी से पीछा छुड़ा सकते है और एक स्वस्थ जीवन जी सकते है इसी कारण इस फल की लोगो में काफी ज्यादा डिमांड है। इस फल का नाम शहतूत है यह बेहद ही स्वादिष्ट फल है इसलिए लोग इसे काफी पसंद करते है इसलिए आप इसकी खेती कर बहुत ही तगड़ा मुनाफा कमा सकते है।
पैसों की बारिश करा देगी इस फसल की खेती इतनी होगी आमदनी की 30 दिनों में भर जाएगी आपकी झोली
कैसे करें शहतूत की खेती
इस फसल की खेती करने के लिए आपको एक एकड़ जमीन की अवशयकता होगी आप एक एकड़ ज़मीन 4 से 5 हजार तक पौधे लगा सकते है। भारत में कई स्थानों पर शहतूत की बड़े पैमाने पर खेती की जाती है शहतूत एक ऐसी फसल है जिसमे पत्ती, लकड़ी, फल सब कुछ बिकता है जिससे आप तीन गुना ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। शहतूत की खेती करने का सबसे अच्छा समय जून से जुलाई तक है इस समय आपकी फसल काफी अच्छी होगी फिर आप इससे काफी अच्छी आमदनी कमा सकते है।
हड्डियों को लोहे जैसा मजबूत बनायेंगा यह अनोखा फल इसकी खेती कर संभले नहीं संभलेंगे नोटों के गड्डियां
जानिये क्या है कीमत
शहतूत का उपयोग कई सारी औषधि बनाने में भी किया जाता है जिससे हम हमारे शरीर की कई बिमारियों से आसानी से लड़ सके इसमें पोषक तत्वों की बेहतरीन मात्रा पायी जाती है जो हमारे शरीर के कई रोगो को नष्ट कर देता है सेहत के साथ-साथ इसका उपयोग त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद माना गया है। इसलिए लोगो में इसकी काफी भारी मांग है बाजार में एक किलो शहतूत की कीमत 400 से 500 रुपए तक की है इसकी लकड़ी और पत्तों की कीमत लगभग 200 से 300 है इसलिए इस फल की खेती कर आप कुछ ही समय में बम्पर मुनाफा कमा और अपनी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार कर लगे।