क्या आप ऐसी खेती की तलाश में हैं जिसमें कम खर्च करना पड़े, ज्यादा समय न लगे लेकिन कमाई अच्छी हो? तो आप फूलगोभी की खेती कर सकते हैं। जी हां, अगर आप बरसात के मौसम में फूलगोभी की खेती करते हैं, तो ये खेती आपको सर्दियों में मालामाल कर देगी. क्योंकि उस समय अच्छी फूलगोभी का अच्छा दाम मिलता है और इसकी डिमांड रहती है.
यह भी पढ़िए :- फसलों के लिए संजीवनी बूटी है ये घोल फसल बन जायेगी तगड़ी कमाई की मशीन जाने कैसे बनाये इस घोल को
आपको बता दें कि कृषि वैज्ञानिकों ने कई ऐसी फूलगोभी की किस्में विकसित की हैं, जिन्हें किसान जुलाई के महीने में उगा सकते हैं और अक्टूबर में फूलगोभी की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि फूलगोभी की खेती में कितना खर्च आएगा और इससे कितनी आमदनी होती है.
फूलगोभी की खेती में कितना खर्च आएगा?
खेती में सिर्फ खर्च ही नहीं, मेहनत भी करनी पड़ती है. तभी अच्छी पैदावार मिलती है और कमाई होती है. अगर फूलगोभी की खेती की बात करें, तो अगर किसान इस समय भी इसकी खेती करते हैं, तो भी प्रति एकड़ ₹50000 खर्च हो जाता है. जिसमें बीज, खाद, दवा और मजदूरी सब कुछ शामिल है. समय की बात करें तो फूलगोभी के पौधे लगभग 40 से 45 दिनों में तैयार हो जाते हैं.
लेकिन इस समय किसानों को फूलगोभी की खेती पर ज्यादा ध्यान देना होगा. क्योंकि ज्यादा बारिश होने से अगर खेत में पानी ज्यादा दिन जमा रहता है, तो फसल खराब हो सकती है और फसल को कीटों से भी बचाना पड़ता है.
फूलगोभी की खेती में कितनी कमाई होगी?
अगर आप इस समय फूलगोभी की खेती करते हैं, तो भले ही आपको खर्च करना पड़ेगा और मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन इससे अच्छी कमाई होगी और आप कम दिनों में लाखों में खेल सकते हैं. जी हां, क्योंकि अगर आप फूलगोभी की खेती में 50000 रुपये लगा रहे हैं, तो इससे ₹200000 का मुनाफा होगा. यानी ढाई लाख की आमदनी होगी, जिसमें सीधे 2 लाख की बचत होगी. क्योंकि एक एकड़ में 100 क्विंटल पैदावार होती है और सर्दियों में इन फूलगोभी को अच्छा दाम मिलेगा.
यह भी पढ़िए :- दुनिया की बेमिसाल सब्जी राजा महाराजाओ को बनाती थी हष्ट-पुष्ट मानी जाती है राजस्थान का अनमोल रत्न जाने
जिससे अच्छी आमदनी होगी. आपको बता दें कि खुदरा बाजार में ही ये फूलगोभी ₹30 से ₹40 प्रति किलो के भाव से बिकेगी और अगर आप इसे मंडी में बेचते हैं तो भी 20-25 रुपये से कहीं नहीं जाएगी. इस तरह फूलगोभी की खेती एक लाभदायक खेती है. अगर किसान कम समय में नकदी फसल उगाकर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो ये एक अच्छा विकल्प है.