हाथ के पंजे जैसा दिखने वाला भारत का अनूठा फल सुगंध में परफ्यूम का बाप कर देता है बीमारियों का सूपड़ा साफ़ जाने नाम

By Ankush Barskar

Published On:

हाथ के पंजे जैसा दिखने वाला भारत का अनूठा फल सुगंध में परफ्यूम का बाप कर देता है बीमारियों का सूपड़ा साफ़ जाने नाम

क्या आपने कभी ऐसा फल देखा है जो हाथ की उंगलियों जैसा दिखता हो? जी हां, चमकीले पीले रंग का ये अनोखा फल “गंधपत्र” (Buddha’s Hand) कहलाता है. ये फल ना सिर्फ दिखने में खास है बल्कि धार्मिक और औषधीय महत्व भी रखता है.

यह भी पढ़िए :- केंचुआ खाद की दिन-ब-दिन बढ़ रही भारी डिमांड, सिर्फइतने दिन में 8 लाख रु आएंगे, जानिये पूरा प्लान

शुभकामनाओं का प्रतीक (Symbol of Good Luck)

गंधपत्र को बौद्ध धर्म में शुभकामनाओं का प्रतीक माना जाता है. चीन में लोग इसे सौभाग्य, दीर्घायु और खुशी का प्रतीक मानते हैं. इस वजह से इसे घरों और मंदिरों में सजावट के लिए रखा जाता है. नए साल के मौके पर इसे उपहार के रूप में भी दिया जाता है ताकि प्राप्तकर्ता को साल भर शुभकामनाएं मिलती रहें.

कैसा दिखता है गंधपत्र (What Does Gandhpatra Look Like?)

गंधपत्र का पेड़ नींबू के पेड़ की तरह कांटेदार होता है और इसकी कई शाखाएं होती हैं, हालांकि आकार में ये ज्यादा बड़ा नहीं होता. इसकी पत्तियां हल्के हरे रंग की होती हैं और लम्बाई में चार से छह इंच तक बढ़ती हैं. फूल बैंगनी रंग के होते हैं जो गुच्छों में खिलते हैं. खास बात ये है कि इस फल के छिलके ही उंगलियों की तरह अलग-अलग हिस्सों में बंटे होते हैं.

खाने योग्य नहीं, लेकिन खुशबूदार (Not Edible, But Fragrant)

गंधपत्र का फल आम तौर पर खाने योग्य नहीं होता. इसके ज्यादातर किस्मों में गूदा या रस नहीं होता. इसकी सबसे खास बात इसकी खुशबू है. चीन और जापान में इस फूल की खुशबू का इस्तेमाल इत्र बनाने में किया जाता है. इसकी सुगंध इतनी मनमोहक होती है कि लोग इसे घरों में सजावट के लिए भी रखते हैं.

धार्मिक महत्व और औषधीय गुण (Religious Significance and Medicinal Properties)

गंधपत्र का धार्मिक महत्व भी है. बौद्ध मंदिरों में इसे भगवान बुद्ध को चढ़ाया जाता है. इसके अलावा, कई जगहों पर इसे प्रसाद के रूप में भी बांटा जाता है. औषधीय गुणों के कारण इसका इस्तेमाल दवाइयां और टॉनिक बनाने में भी किया जाता है.

यह भी पढ़िए :- कई बीमारियों का खात्मा कर देंगी संसार की सबसे लाजबाव सब्जी, जानिए इस सब्जी के बारे

दुर्लभ लेकिन उगाया जा सकता है (Rare But Can Be Grown)

गंधपत्र भारत में भी पाया जाता है, खासकर हिमालय के निचले इलाकों में. यह एक दुर्लभ फल है और आसानी से नहीं मिलता. हालांकि, 2-3 साल पुरानी शाखा को काटकर इसकी खेती की जा सकती है.

गंधपत्र अपने अनोखे आकार, सुगंध और धार्मिक महत्व के कारण एक खास फल है. इसकी खेती को बढ़ावा देकर ना सिर्फ इसकी सुगंध का आनंद लिया जा सकता है बल्कि इससे होने वाले आर्थिक लाभों को भी प्राप्त किया जा सकता है.

Leave a comment