महंगाई के ज़माने में अदरक की खरीदी करना हो रहा मुश्किल तो घर में ऐसे उगा ले अदरक बेचने तक का हो जायेगा उत्पादन

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
महंगाई के ज़माने में अदरक की खरीदी करना हो रहा मुश्किल तो घर में ऐसे उगा ले अदरक बेचने तक का हो जायेगा उत्पादन

क्या आप जानते हैं कि आपके घर में बेकार पड़े गमले में आप एक ऐसा पौधा उगा सकते हैं जो आपके घर के दवाखाने का काम करेगा? जी हाँ, हम बात कर रहे हैं अदरक की। भारत की आयुर्वेदिक किताबों में अदरक को सबसे महत्वपूर्ण औषधि माना गया है। इसे आप अपने घर में भी बड़ी ही आसानी से उगा सकते हैं।

यह भी पढ़िए :- एक बार लगा दो और साल भर छापते रहो नोटों की गड्डिया बिना खाद ताबड़तोड़ उत्पादन देती ये फसल

सर्दियों में अदरक एक रामबाण औषधि है। इसे हम मसाले के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं। आयुर्वेदिक डॉक्टर इसे एक शक्तिशाली पाचन तंत्र के लिए भी सलाह देते हैं। साथ ही ये भूख बढ़ाने में भी मददगार है। अदरक के पोषक तत्व शरीर के सभी हिस्सों तक आसानी से पहुंचते हैं। इसके रस को पीने से खांसी, जुकाम और फ्लू जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है।

घर में कैसे उगाएं अदरक का पौधा?

अदरक का पौधा आप अपने घर में बहुत आसानी से उगा सकते हैं। इसके लिए आपको बाजार जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। सबसे पहले अदरक के टुकड़े को एक दिन के लिए पानी में भिगो दें। अगले दिन उसमें से अंकुर निकलने लगेंगे। फिर आप इसे गमले की मिट्टी में लगा दें। कुछ दिनों बाद छोटे-छोटे पौधे निकलने लगेंगे। इसकी पत्तियों का भी बहुत फायदा और स्वाद होता है। हम इसकी पत्तियों का इस्तेमाल चाय में करते हैं।

यह भी पढ़िए :- इस सुन्दर फल देखते ही जीभ मारेगी पिचकारी बच्चो और बड़ो की खासी पसंद टेस्टी और सेहतमंद जाने फायदे

बिना केमिकल के उगेगा अदरक

अगर आप बाजार से अदरक खरीदेंगे तो आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ेगा। लेकिन आप इसे घर पर उगाकर भरपूर मात्रा में अदरक प्राप्त कर सकते हैं। कम मेहनत और कम लागत में आप अपने घर में बिना किसी केमिकल के इस जड़ी बूटी को उगा सकते हैं। इससे आपका काफी पैसा भी बच जाएगा।

तो अब आप भी घर पर अदरक उगाना शुरू करें और स्वस्थ जीवन जीएं।

You Might Also Like

Leave a comment