Betul News: भाजपा पार्षद ने वितरित की मोदी मिठाई लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री और सांसद के केंद्रीय मंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us

Betul News – घोड़ाडोंगरी :- देश के लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद देश मे लगातार तीसरी बार भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया था और बैतूल हरदा लोकसभा में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दुर्गादास उइके रिकार्ड तोड़ वोटो से विजय हुए लेकिन इन सब के बीच रविवार बैतूल वासियों के लिए मानो एक नई सुबह लेकर आई रविवार शाम मोदी मंत्री मण्डल का विस्तार हुआ और इस मंत्रिमंडल में पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र में मंत्री मण्डल में बैतूल को स्थान दिया है ।

Dewas: गंगा जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत शहर में निकाली कलश यात्रा

दुर्गा दास उइके के जैसे ही मंत्री मण्डल में शामिल होने की खबर भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं को लगी वैसे ही पूरे क्षेत्र में मानो उल्लास का माहौल से बन गया पूरे क्षेत्र वासी शाम 7 बजे का इंतजार करने लगे लेकिन घोड़ाडोंगरी में इस पल को देखने के लिए भाजपा नेताओं ने अलग से योजना मनाई भाजपा जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री दीपक उइके और भाजपा के नगर अध्यक्ष आभाष मिश्रा ने इस अवसर पर घोड़ाडोंगरी के प्रमुख चौराहे में बड़ी एलईडी लगवाकर सभी को आमंत्रित किया था जहाँ हॉस्पिटल चोक में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं तथा जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुर्गादास उइके के मंत्री पद की शपथ का सीधा प्रसारण देखा

इस अवसर पर जैसे ही मोदी ने प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ली कार्यकर्ताओं ने बाजे गाजे के साथ जमकर आतिशबाजी की इसके उपरांत लगभग 2 घण्टे के इंतजार के बाद जैसे ही दुर्गादास उइके शपथ लेने आये भाजपा नेताओं ने आतिशबाजी और ढोल में जमकर ठुमके लगाकर अपनी खुशियां का इजहार किया इस पूरे कार्यक्रम में घोड़ाडोंगरी नगर परिषद की भाजपा पार्षद नेहा दीपक उइके ने विशेष तौर पर मोदी मिठाई बनवाई थी और पूरे कार्यक्रम में उन्होंने मोदी मिठाई वितरित कर बधाई दी

बजरंगी भाईजान मूवी की मुन्नी भी करती है सेवन इस महँगी सब्जी के फायदे से चमकते है सितारे जाने इसका नाम

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र मालवीय ,जिला मीडिया प्रभारी विशाल बत्रा,प्रशांत गावंडे,हरिकेश ढाकरे,इंदल यादव ,राकेश अरोरा,विकास अग्रवाल,महेश अग्रवाल,नारायण मालवीय,नरेंद्र उइके, बिजालाल धुर्वे,आशीष वागद्रे,विकास सोनी,जतिन आहूजा,आकाश कुदारे, युवा मोर्चा के सिद्धार्थ बिहारे, महिला मोर्चा की उर्मिला तिवारी,सविता पठारिया,सुरेखा चौधरी,कामिनी पाटिल,वासु कुमरे,विजय शर्मा,ललित शर्मा,रोहित चौहान,युवराज खातरकर,राकेश मालवीय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

You Might Also Like

Leave a comment