Ginseng एक ऐसा जड़ी बूटी है जिसका इस्तेमाल सदियों से एशियाई देशों में पारंपरिक औषधि के रूप में किया जाता रहा है. आयुर्वेदिक दावों के मुताबिक ये जड़ी कई बीमारियों से बचाने और उनका इलाज करने में मदद करती है.
यह भी पढ़िए:- सुखी लकड़ी जैसे दिखने वाली बॉडी को बना देगा डोले-शोले झरने लगेगी चेहरे से जवानी जाने इस फल का नाम
Ginseng के फायदे:
- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना: Ginseng जड़ी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद कर सकती है.
- शुगर लेवल को नियंत्रित करना: कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि Ginseng खून में शुगर की मात्रा को कम करने में मदद कर सकती है.
- डायबिटीज को नियंत्रित करना: Ginseng खून में शुगर की मात्रा को नियंत्रित कर डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकती है.
- यौन रोगों को दूर करना: Ginseng पुरुषों में यौन सम्बन्धी कमजोरियों को दूर करने में मददगार मानी जाती है.
- मासिक धर्म में होने वाले दर्द को कम करना: Ginseng मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द को कम करने में भी लाभदायक हो सकती है.
Ginseng का सेवन कैसे करें:
भारत में Ginseng आपको कैप्सूल या पाउडर के रूप में मिल सकती है. इसकी मात्रा और सेवन का तरीका किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए.
Ginseng की खेती:
अगर आप Ginseng की खेती के बारे में सोच रहे हैं तो ये जान लें कि इसकी खेती थोड़ी जटिल है. इसके बीजों को उपयुक्त जलवायु और मिट्टी की जरूरत होती है. भारत में इसकी व्यावसायिक खेती अभी सीमित मात्रा में ही होती है.
यह भी पढ़िए:- Creta का इंजन गरम कर देगी Mahindra की लपझप Suv शक्तिशाली इंजन के साथ डेशिंग फीचर्स देखे कीमत
इस लेख में हमने Ginseng के संभावित फायदों के बारे में बताया है. लेकिन ये ध्यान रखना जरूरी है कि Ginseng को किसी भी दवा की तरह ही समझना चाहिए और इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही करना चाहिए.