शरीर को ऐसे फौलाद बनाएगी मान लो मरते पेड़ को मिल गयी हो खाद बीमारियों पर बनती है आफत जाने इस जड़ी का नाम

By Ankush Barskar

Published On:

शरीर को ऐसे फौलाद बनाएगी मान लो मरते पेड़ को मिल गयी हो खाद बीमारियों पर बनती है आफत जाने इस जड़ी का नाम

क्या आप गोखरू के बारे में जानते हैं? यह एक बहुत ही फायदेमंद जड़ी है जिसके बारे में कुछ लोगों को तो जानकारी होगी, लेकिन कई लोगों को इसके बारे में नहीं पता होगा. आयुर्वेद में सदियों से गोखरू का इस्तेमाल विभिन्न रोगों से लड़ने के लिए किया जाता रहा है.

यह भी पढ़िए :- कम दामों को लेकर जिस सब्जी की मजा लेते रहे वो पहुंची आसमान में अब खरीदने के लिए सोच रहे लोग

गोखरू के फायदे

गोखरू के कई फायदे हैं. इसका सेवन शरीर की कई तरह की बीमारियों को ठीक करने में मदद करता है. गोखरू को खासतौर पर किडनी की बीमारियों को दूर करने में लाभदायक माना जाता है. यह किडनी की पथरी के लिए एक देसी इलाज है. गोखरू सभी उम्र, जाति और लिंग के लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है, हालांकि महिलाओं में इसकी खास भूमिका मानी जाती है.

यह भी पढ़िए :- सालो पुरानी खांसी गायब कर देगा ये लाजवाब फल खेती को बना देती नोट छापने की मशीन विदेशो में रहती भरपूर मांग

गोखरू कहां मिलता है?

गोखरू भारत में पाया जाता है और यह पूरे देश में आसानी से मिल जाता है. इसकी कीमत की बात करें तो, यह 400 रुपये प्रति किलो तक मिल जाता है. बाजार में गोखरू की काफी मांग है और इसका सेवन लगभग सभी लोग कर सकते हैं.

Leave a comment