Pandhurna/गुड्डू कावले पांढुरना:- पांढुरना जिला बना है। जिसका लाभ अब क्षेत्र के युवाओं को मिलने लगा है। यह पहला अवसर है की मध्यप्रदेश संकल्प पत्र के अनुसार जिला पांढुरना के लक्ष्मी स्मृति भवन नगर पालिका में जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा के निर्देशन पर रोजगार मेले का भव्य आयोजन का समापन किया गया। संकल्प पत्र की मंशानुसार कौशल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक जिले में हर माह एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
जिसमे 17से अधिक नियोजक शामिल हुवे।यह रोजगार मेले में पांढुरना जिले के अलावा अन्य जिले के युवा भी रोजगार पाने आयोजन में शामिल हुवे।इस जिला स्तरीय रोजगार मेला में कुल 17 कंपनी सम्मिलित हुई जिसमें 653 युवा शामिल हुए और 311 युवाओं ने नियोजको को शैक्षणिक दस्तावेज के साथ साक्षात्कार लिया गया। इस अवसर पर विधायक श्री नीलेश उइके की मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा श्रीमति वैशाली महाले की अध्यक्षता जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़िए :- सब्जी बनाने लगते है आती इस मसाले की याद महंगाई की पड़ रही इस पर मार घर मे ही उगा लो क्वालिटी देख घर आएंगे व्यापारी
जिसमे कार्य सहयोग में संचालक, रविन्द्र सुखदेव कड़वे प्राइवेट आई टी आई,संचालक, माँ भगवती प्राइवेट आई टी आई के अलावा सीईओ ललित चौधरी,सीएमओ नितिन बिजवे नगरपालिका,तेज सिंह गौतम, संस्था प्रमुख श्री जीडी तलमले,टीपीओ देवेश बोरकर,श्री दीपक कुमार भानरे, बलराम साहू,रितेश मर्सकोल, जीएस इवनाती, निशांत सागर चौहान, विशाल मराठे , श्रीमती नेहा भोवते , श्रीमती ज्योति भारती, सुश्री निशा भारती , श्रीमती धर्मिष्ठा संभारे प्रशिक्षण अधिकारी एवम समस्त कर्मचारी ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया ।