किसानों को कम समय मे लाखों का मुनाफा देंगी गुलाब की खेती परंपरागत फसलों की जगह अब किसान भाई खुशबूदार फूलों की खेती में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. कोई गेंदे का फूल उगा रहा है तो कोई गुलाब, चंपा, चमेली के फूलों की खेती कर रहा है. फूलों की खेती से इन किसानों की आमदनी अब पहले के मुकाबले काफी बेहतर हो रही है. साथ ही किसानों का कहना है कि फूलों की खेती कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा देती है, आइए जानते हैं गुलाब की खेती की जानकारी.
Table of Contents
Also Read :-गरीबी मे Punch से लाख गुणा बेहतर है Maruti की कंटाप SUV कातिल फीचर्स के साथ दमदार इंजन देखे कीमत
गुलाब की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी
अगर आप भी गुलाब की खेती करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि गुलाब की खेती लगभग हर तरह की मिट्टी में की जा सकती है. लेकिन, इसकी पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए रेतीली दोमट मिट्टी बहुत फायदेमंद होती है. गुलाब के पौधे लगाते समय ध्यान रखें कि इसकी खेती ऐसी जमीन में की जाए जहां जल निकास की उचित व्यवस्था हो. इसके अलावा इसके पौधे ऐसी जगह लगाएं जहां उन्हें पर्याप्त मात्रा में धूप मिले. अच्छी धूप लगने से पेड़ों को लगने वाली कई बीमारियां भी नष्ट हो जाती हैं.
गुलाब के बीजों को नर्सरी में बोएं
खेत में पौधे लगाने से करीब 4 से 6 हफ्ते पहले बीजों को नर्सरी में बो दें. जब पौधा तैयार हो जाए तो आप उसे खेतों में लगा सकते हैं. इसके अलावा किसान कलम विधि से भी गुलाब के पौधे तैयार कर सकते हैं. पौधे लगाने के बाद हर 7-10 दिनों के अंतराल पर सिंचाई करते रहें.
एक पौधे से लगभग 2 किलो फूल मिलेंगे
अगर आप भी गुलाब की खेती करते हैं तो आपको बता दें कि एक पौधे से आपको करीब 2 किलो तक फूल मिल सकते हैं. ग्रीनहाउस और पॉली हाउस जैसी तकनीक आने के बाद अब इस फूल की खेती साल भर की जा सकती है और आप इसकी खेती से साल भर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
जानिए गुलाब की खेती से कितना होगा मुनाफा
अब बात अगर गुलाब की खेती से होने वाली आमदनी की करें तो किसान इसकी खेती से 8 से 10 साल तक लगातार मुनाफा कमा सकते हैं. गुलाब के फूलों के अलावा इसकी डंडियों को भी बेचा जाता है. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, एक हेक्टेयर में 1 लाख रुपये लगाकर गुलाब की खेती से किसान आसानी से 5 से 7 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकता है.
Also Read :-Splendor का Sports Edition लुटेंगा नौजवानों की महफ़िल कम पैसो में मिलेंगे कातिलाना फीचर्स और चार्मिंग लुक
गुलाब के फूलों का इस्तेमाल कई तरह के उत्पाद बनाने में होता है
सजावट और खुशबू के अलावा गुलाब के फूलों का इस्तेमाल कई अन्य चीजें बनाने में भी किया जाता है. गुलाब का फूल, गुलाब जल, इत्र, गुलकंद और कई तरह की दवाइयां भी गुलाब के फूलों से ही बनती हैं.