Harda: जिला कांग्रेस के नेतृत्व में हरदा शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं को पहनाए रेडियम बेल्ट

By Karan Sharma

Published On:

Harda: जिला कांग्रेस के नेतृत्व में हरदा शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं को पहनाए रेडियम बेल्ट

Harda: आए दिन सड़कों पर घूमने वाले मवेशीयो से दुर्घटना में कभी-कभी आम लोगों के साथ गौवंश की भी मौत हो जाती है सड़कें पिछले कुछ वर्षों से हादसों की सड़क बन गई हैं.जिले मे सड़कों पर खड़े मवेशी लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं. इन हादसों की वजह से कभी मवेशी की सड़क पर मौत हो रही है तो कभी मवेशी से टकराकर वाहन चालक असमय ही काल के गाल मे समा रहे हैं। इस गंभीर मुद्दे को लेकर सरकार ने आज तक कोई एक्शन प्लान नहीं बनाया।

यह भी पढ़िए :- धरती का सबसे बलवान ये फल मरते दम तक साथ देगा, जाने कौन-सा है फल और क्या है नाम

जिसके लिए आज जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा गौवंशों के गले मे चमकदार रेडियम पट्टी लगाई गई यह रेडियम बेल्ट (पट्टी) सड़क पर घूमने वाले पशुओं को रात के अंधेरे में दुर्घटना का शिकार होने से बचाने के लिए लगाया है. जिसे सामने की ओर से आने वाले वाहन चालक आसानी से देख सकें और अपनी सहित गौवंश की भी रक्षा हो सके।जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने बताया कि आज हरदा मे जिला कांग्रेस द्वारा मवेशियों के गले में रेडियम कॉलर लगाया है पूर्व मे भी कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन ने कोइ ठोस कार्यवाही नहीं की हैं.

गौवंश मालिक अनुपयोगी होने पर अपने मवेशियों को सड़कों पर छोड़ देते हैं. रात में शहर की सड़कों से लेकर ग्रामीण इलाकों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार दिन के मुकाबले ज्यादा ही रहता है। जिला प्रशासन लापरवाह पशु सेवकों पर ठोस कार्रवाई करने लगे तो प्रदेश में बढ़ रहे सड़क हादसों में निश्चित ही कमी आएगी.

यह भी पढ़िए :- आपकी बेरंग जिंदगी में रंगत ला देगा ये विश्वशनीय फल बुढ़ापे को धक्के लगा वापसी करेगा नई जवानी जान ले नाम

किसान नेता केदार सिरोही ने कहा कि सड़कों के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर घुमने फिरने वाले गोवंशों की रात में सुरक्षा हो सके और चारपहिया वाहनों के चपेट में आकर मौत ना हो इसके लिए आज हमने गोवंशों के गले में रेडियम पट्टा पहनाया हैं। रात के अंधेरे में सड़कों पर बैठे या फिर इधर-उधर घुमते गोवंश वाहन चालकों को दूर से नजर नहीं आता है। जब तक चालक को सड़कों पर विचरते गोवंश दिखाई देते हैं तब तक गोवंश वाहन के चपेट में आ जाता है और चालक कुछ कर ही नहीं पाता। इसलिए रात में भारी वाहनों की हेड लाइट गले में लगे पट्टे के रेडियम पर पड़े और दूर से ही नजर आ जाए कि सड़कों पर गोवंश हैं। इसलिए आज कांग्रेस द्वारा रेडियम पट्टे गौवंश को पहनाएं हैं ।
इस दौरान किसान नेता केदार सिरोही,आदित्य गार्गव, अमर रोचलानी, राकेश सुरमा, सतीश राजपूत, अशोक विश्नोई, शिवम सिरोही, सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहें ।

Leave a comment