Harda News/संवाददाता मदन गौर हरदा:- लोकसभा क्षेत्र के हडिया ब्लाक में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है.शनिवार को उन्होंने हंडिया अंतर्गत दर्जनों ग्रामों का दौरा किया. इस दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया प्रचण्ड गर्मी और चिलचिलाती धूप में भी रामू टेकाम को अपना समर्थन देने लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. जहां कहीं भी कांग्रेस प्रत्याशी रामूटेकाम जनसंपर्क के लिए गए, आम लोगों का भरपूर साथ मिला. कोई उन्हें पानी पिला रहा था तो कोई गले लगाकर आशीर्वाद देते नजर आया. क्षेत्र में रामू टेकाम को मिले इस स्नेह से अभिभूत थे. उन्होंने भी बड़ों के पाँव छू आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़िए :- Harda News: कांग्रेस की शिकायत पर थाना प्रभारी सुशील पटेल को हटाया
कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम द्वारा शनिवार को हरदा विधानसभा के ग्राम हंडिया, मांगरुल, ढेकी, सागोद, नयापुरा, चिराखान, रातातलाई, पचोला, कचबैडी, बिछोला, करनपुरा, जमली टप्पर, छिडगांव, नीमगांव में समस्त कांग्रेसजनों के साथ मिलकर सघन चुनाव प्रचार किया। कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की गई। सर्वप्रथम हरदा विधायक निवास पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष योगेश चौहान द्वारा संगठन की बैठक का आयोजन रखा गया। उक्त बैठक को विधायक डॉ. दोगने व रामू टेकाम द्वारा संबोधित कर समस्त एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से कांग्रेस पार्टी के लिए एकजुट होकर कार्य करने एवं भारी मतों से विजय बनाने हेतु आग्रह किया गया।
ज्ञात हो की कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम स्वयं अधिवक्ता है। इस हेतु उनके द्वारा जिला न्यायालय परिसर पहुंचकर हरदा जिले के समस्त अधिवक्ताओं से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार, हरदा जनपद अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश पटेल, मोहन बिश्नोई, दिनेश यादव, महेश पटेल, राधेश्याम सिरोही, भागीरथ पटेल, राहुल पटेल, आदित्य गार्गव, अरुण तिवारी, राघवेंद्र पारे, लक्ष्मी नारायण पटेल, रामविलास धनगर, सिद्धांत तिवारी, संजय पांडे, कृष्ण बिश्नोई, मुकेश यादव सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।