Harda:जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नदी के आसपास सफाई जल संरक्षण का दिया सन्देश

By Yashna Kumari

Published On:

Harda:जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नदी के आसपास सफाई जल संरक्षण का दिया सन्देश

Harda/संवाददाता मदन गौर :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष,प्रधान न्यायाधीश तृप्ति शर्मा मैम के आदेशानुसार सचिव गोपेश गर्ग सर के निर्देश पर, ज़िला विधिक सहायता अधिकारी अपर्णा लोधी निर्देशन में, जल गंगा सर्वोधन अभियान के तहत गुप्तेश्वर मंदिर नदी पर पेड़ी घाट की साफ सफाई, जिसके तहत ग्रामपंचायत चारूवा, एवं युवा उपभोक्ता कल्याण समिति के सदस्यों के द्वारा, नदी के आसपास साफ सफाई की गई, एवं कचरा को एक एकत्र कर नष्ट किया गया.

यह भी पढ़िए :- अब स्कूटी जैसी चलेगी कार गियर बदलने की झंझट ख़तम इन वैकल्पिक कारो में से एक बना ले अपनी पसंद माइलेज भी टकाटक

समिति के जिला अध्यक्ष,संजय गंगराड़े के द्वारा बताया गया, यह कार्यक्रम जल संरक्षण को लेकर किया जा रहा है, जल में रहने वाले जल प्राणियों को भी साफ शुद्ध जल मिल सके, पंच ज अभियान के तहत जल जंगल और जमीन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया.

यह भी पढ़िए :- Harda: नऐ नवेले केन्द्रीय कृषि मंत्री से हरदा विधायक दोगने ने मांग की जिले में शुरू किया जावे कृषि महाविद्यालय

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच माखन सोलंकी सहायक सचिव राजीव नामदेव, वासु सोनी, अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति से पवन बघेला,पेरा लीगल वालंटियर दीपेंद्र देवड़ा, आयुष नेगी, जन अभियान परिषद के सदस्य, एवं पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे,
.

Leave a comment