Harda: भारतीय किसान संघ ने मूंग खरीदी की मात्रा को बढ़ाने की मांग की

By Yashna Kumari

Published On:

Harda: भारतीय किसान संघ ने मूंग खरीदी की मात्रा को बढ़ाने की मांग की

भारतीय किसान संघ तहसील हरदा ने किसानों की अनेक समस्याओं के लेकर अनुविभागीय अधिकारी कुमार शानू देवड़िया को ज्ञापन दिया| जिसमें हरदा जिले में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी बड़े इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे से खरीदी की जाए, समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी पिछले वर्ष की तरह 15.90 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मूंग फसल खरीदी शीघ्र प्रारंभ किया जाए।

यह भी पढ़िए:- Harda: वैश्य महासम्मेलन प्रदेश महिला इकाई जिला हरदा की जिला बैठक का आयोजन

जिससे किसानों को मंडी में कम दाम पर अपनी उपज का विक्रय नहीं करना पढ़े| मंडी में ऐसी व्यवस्था की जाए कि किसानों की FAQ उपज व्यापारी द्वारा समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर खरीदी न की जाए , खरीदी केंद्र पर टोकन की व्यवस्था की जाए जिससे मूंग खरीदी कार्य सुचारू रूप से चलता रहे | किसान संघ सदस्य राजनरायण गौर ने बताया की हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी तब उग्र आन्दोलन आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाब दारी प्रशासन की होगी |

यह भी पढ़िए:- Khaniyadhana: थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाही चोरी गई 14 लाख की 18 मोटरसाइकिल जप्त 2 आरोपी गिरफ्तार 1 आरोपी फरार

इस अवसर पर संभागीय सदस्य हरिशंकर जी सारण ( सरपंच साहब ) , जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र जी बांके ,जिला सदस्य ब्रजमोहन जी राठौर ,संतोष जी गौर ,तहसील अध्यक्ष अरुण पटवारे, बालक छापरे , राजनारायण गौर , संजय खोदरे , तहसील मंत्री विनय यादव ,राजेंद्र जी गुर्जर और अन्य किसान सदस्य उपस्थित रहें |

Leave a comment