Harda: इंदौर-बैतुल नेशनल हाईवे पर टोल वसूली बंद की जावे- विधायक डॉ. दोगने

By Yashna Kumari

Published On:

Harda: इंदौर-बैतुल नेशनल हाईवे पर टोल वसूली बंद की जावे- विधायक डॉ. दोगने

Harda/संवाददाता मदन गौर :- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर इंदौर -बैतुल नेशनल हाईवे फोर-लेन सड़क मार्ग बैरागांव टिमरनी पर टोल वसूली को बंद किए जाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़िए:- Harda: रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य हेतु हरदा विधायक डॉ. दोगने ने डी.आर.एम. को सौपा ज्ञापन

हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को प्रेषित पर में लेख किया गया है कि
इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे फोर लेन का कार्य प्रगति पर है, कार्य पूर्ण नहीं हुआ है परन्तु कम्पनी द्वारा टोल वसूली का कार्य शुरू कर दिया गया है जो कि अनुचित है।

यह भी पढ़िए:- Harda News: फटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के पिड़ितों से मिले विधायक डॉ. दोगने

  1. टोल वसूली करने हेतु सड़क मार्ग पूर्णतः निर्मित होना चाहिए।
  2. टोल प्लाजा बैरागढ़ टिमरनी से हरदा की दूरी लगभग 17 की.मी. है इसके बाद सड़क मार्ग निर्माणाधीन है।
  3. बैरागांव टिमरनी टोल प्लाजा से बैतुल सड़क मार्ग लगभग 10 कि.मी. बना है। इसके बाद सड़क मार्ग निर्माणाधीन है।
  4. टोल टैक्स लगभग 60 कि.मी. की दूरी पर लिया जाता है।
    अतः जनहित को दृष्टिगत रखते हुए बैरागांव टिमरनी टोल प्लाजा को जो नियम विरूध टोल वसूली कार्य कर रहा है की जांच कराई जाकर टोल वसूली बंद की जावे एवं कम्पनी द्वारा की गई वसूली की राशि को शासकीय कोष में जमा कराया जावे।

Leave a comment