Harda/संवाददाता मदन गौर :- किसान कांग्रेस ने कलेक्टर कार्यालय जाकर किसान कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि समर्थन मूल्य पर हो रही मूंग खरीदी के संबंध मे ज्ञापन सौपा।
यह भी पढ़िए :- Harda: पटवारियों ने सरकार को आश्वासन पूरा करने सौंपा स्मरण पत्र, समय पर मिले वेतन गत पांच माह से नहीं मिल रहा वेतन भत्ता
ज्ञापन में लिखा हरदा जिले में विगत 25 दिन से मूंग खरीदी हो रही है, लेकिन आज दिनांक तक लगभग 16000 से अधिक किसानों ने अपनी मूंग की उपज बेचे को 20 दिन होने पर आए हैं, परन्तु एक भी किसान को भुगतान नहीं हुआ है। जबकि शासन के निर्देशानुसार किसानों को 3 दिन से 7 दिन के अंदर भुगतान हो जाना चाहिए। किसान परेशान हैं, अधिकारियांे के चक्कर लगा रहे हंै, कोई भी अधिकारी संतोषजनक जबाब नहीं दे रहे हैं, सभी अधिकारी गोलमोल जबाब दे रहे हैं। वहीं दूसरी समस्या किसानों की ये है, कि शासन की मूंग खरीदी की प्लानिंग सही नहीं होने से किसानों के स्लाट बुक नहीं हो पाए हैं, ऐसे में हजारों किसान मूंग बेचने से वंचित रह गए हैं। खरीदी की समय अवधि मात्र एक माह है, उसमें भी 12 दिन से अधिक तो पोर्टल बन्द रहा था, जिससे किसानों के ना तो स्लाट बुक हो पाए या जिन किसानों ने अपनी मूंग बेच दी थी, उनके बिल भी नहीं बन पाए थे,.
अधिकारी यह कहते रहे हैं की सरकार ने पहले 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मूंग खरीदी का लक्ष रखा था, बाद मंे 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर कर दिया है, इसलिए पोर्टल अपडेट होने में समय लगेगा और ये सब भोपाल एन.आई.सी. से होगा, इसके बाद ही स्लाट बुक होंगे और बिल भी इसके बाद ही बनंेगे 20 दिन इसी में लग गए, अब मात्र खरीदी के 8 दिन बचे हैं, 31 जुलाई तक खरीदी होना संभव नहीं है। किसान कांग्रेस आपसे इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है, कि किसानों को बेची गई मूंग का भुगतान तत्काल दिया जाए एवं मूंग खरीदी की समय अवधि 31 जुलाई से बढ़ाकर 20 अगस्त की जाए, क्योंकि खरीदी बंद होने से 5 दिन पहले से स्लाट बुकिंग बंद कर दी जाती है, इसलिए समय अवधि बढ़ाने की कृपा करें।
यह भी पढ़िए :- Seoni: जिले के छपारा तहसील के ग्रामों में लगातार बारिश से जनमानस प्रभावित स्कूलों में भरा पानी
ज्ञापन सौंपते समय क्षेत्रीय विधायक डाक्टर रामकिशोर दोगने, राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले, किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री रविशंकर शर्मा, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई, जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी, राघवेंद्र पारे, उमाशंकर बिश्नोई, किसान कांग्रेस खिरकिया ब्लाक अध्यक्ष मयाराम यादव, सोनतलाई ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र बिश्नोई, किसान कांग्रेस हरदा ब्लाक अध्यक्ष राजनारायण स्याग, राहुल पटेल, जनपद सदस्य अजय पाटिल, किसान कांग्रेस मगरधा ब्लाक अध्यक्ष अंकित भाटी, इकबाल अहमद, रामदास बाबूजी, दशरथ पटेल, अनिल सुरमा, प्रमोद तिवारी, हरिशंकर पवार, पूनम पटेल, रामबिलास सारण, गोविन्द सुरमा, बलराम राजपूत, अनिल साईं, बीरेंद्र बिश्नोई, दिनेश दुगाया, राकेश सुरमा, प्रेरक सारण, धर्मेंद्र चैहान, श्रवण बाबल, सुनिल कांवा, ब्रजमोहन जानी, गौरी शंकर जानी, शिवनारायण कापड़िया, रामदयाल, हरिओम पवार, सत्यनारायण राजपूत सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे