Seoni/संवाददाता बीरेंद्र ठाकुर :- शनिवार- रविवार से लगातार बारिश से सिवनी जिले के छपारा तहसील ,के ग्रामों में जनमानस प्रभावित ग्राम बडपानी मैं स्कूलों में भरा पानी वहीं किसानों के खेतों में भरा पानी वहीं मक्का की फसल वहने की खबर है वही किसी के घर में पानी भरने की खबर है स्कूलों में पानी भरने से विद्यार्थी को हो रही है दिक्कत!
यह भी पढ़िए :- Chamari: एक पेड़ मां के नाम के स्लोगन को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर किया वृक्षारोपण
ज्यादा बारिश होने से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं वही ज्यादा बारिश से नदी- नाला उफ़ान पर है! मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।