Harda: किसान कांग्रेस ने विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टर कार्यालय जाकर दिया ज्ञापन

By Ankush Barskar

Published On:

Harda: किसान कांग्रेस ने विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टर कार्यालय जाकर दिया ज्ञापन

Harda/संवाददाता मदन गौर:- जिले मे समर्थन मूल्य पर मुंग खरीदी 8 दिन बाद भी शुरू नहीं हो पाई है एक दो केंद शुरू हुए है और जहाँ खरीदी शुरू हुई है उन वेयर हाउस पर प्रतिदिन खरीदी की लिमिट मात्रा 375 कुंटल निर्धारित की गई है ऐसे में 20 दिन में खरीदी होना संभव नहीं है किसान कांग्रेस आपसे निम्ननिखित बिन्दुओं पर खरीदी की मांग करती है

यह भी पढ़िए :- Harda: दलित समुदाय के मजदुर द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के मामले में संगठन द्वारा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

  1. किसानों से प्रति एकड़ 6 कुंटल मुंग खरीदा जाए
  2. किसानों से मुंग खरीदी पर 25 कुटल की बजाय 40 किंटल का बिल बनाया जाए क्योंकि किसान 25 किलोमीटर से उपज बेचने आता है उसको दोबारा उपज नाना पड़ेगा किसान पर डीजल का भार भी आएगा और समय भी बर्बाद होगा कई किसान ऐसे भी है जो किराये से ट्रेक्टर ट्राली लेकर आते है उनको दोहरी मार पड़ेगी
  3. वेयर हाउसो पर प्रति दिन की खरीदी की लिमिट 375 कुंटल से बड़ा कर 1200 किंटल प्रतिदिन की जाए
  4. सरकार ने को मुंग खरीदी का आदेश दिया है उसमे बड़े प्लेट कांटे से खरीदी करने का जिक्र है इतने कम समय में छोटे कांटों से तुलाई संभव नहीं है बारिश का समय है इसलिए तुलाई बड़े प्लेट कांटे से कराई जाए
  5. जिन बेयर हाउस पर बड़े प्लेटकांटे नहीं है उन्हें खरीदी से हटा कर प्लेट काटे वाले वेयर हाउस को खरीदी दी जाए
  6. खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए

यह भी पढ़िए :- कीड़ों की तरह दिखने वाला ये फल, सेवन से होगी लाखो बीमारी एक झटके में छूमंतर जाने इस फल के फायदे

अतः श्रीमान बी से निवेदन है कि किसानों की उपरोक्त सभी मांगो पर तत्काल संज्ञान ले अन्यथा किसान कांग्रेस किसानों के साथ आंदोलन का रास्ता अपनाएगी मौके पर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a comment