Harda News: तय किए गए स्थानों पर भी नहीं पहुँच रहा नहर का पानी बिजली वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं क्षेत्र के किसान – कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल

By pradeshtak.in

Published On:

Harda News: तय किए गए स्थानों पर भी नहीं पहुँच रहा नहर का पानी बिजली वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं क्षेत्र के किसान – कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल

Harda News/संवाददाता मदन गौर हरदा :- जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा हैं कि किसानों की मूंग की फसल के लिए नहरों मे जो पानी छोड़ा जा रहा हैं वह पर्याप्त मात्रा मे तय किए गए स्थानों पर ही नहीं पहुँच रहा हैं किसानों की मूंग की फसल सूखने की कगार पर हैं लेकिन नहर विभाग की लापरवाही से क्षेत्र के किसान जगह जगह पानी के लिए मांग कर रहें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं हरदा जिले के ग्राम पहट के किसानों द्वारा नहरों मे पानी नहीं आने से अनिश्चितकालीन धरना भी दिया जा रहा हैं।

यह भी पढ़िए :- Chhatarpur News: छतरपुर पुलिस के अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में निरंतर हो रही कार्यवाही

जिसका कांग्रेस पार्टी द्वारा समर्थन भी प्रदान किया गया।कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने बताया कि खेड़ा, भादुगाँव, भवरतलाब सहित सोनखेड़ी, भोनखेड़ी, आलमपुर, नांदरा, आदमपुर, भुन्नास, गोंदागांव सन्यासा, गोगिया सहित अन्य ग्रामों मे बिजली नहीं हैं वोल्टेज काफी कम मिल रहा हैं खेतों मे न 3 फेज बिजली नहीं मिल रही हैं पिछले 24 घंटों से गांवों में बार बार बिजली कटौती के कारण कृषि संबंधित सभी कार्य ठप्प पड़े हैं बिजली की समस्याओं को लेकर सैकड़ों किसानों ने बिजली की समस्या को लेकर चुनाव भी बहिष्कार करने की बात कही थी। सभी ग्रामीणजन एवं किसान परेशान है.

यह भी पढ़िए :- Harda News: नहर में पानी की समस्या एवं किसान हित को लेकर धरने पर बैठे जिलाध्यक्ष और विधायक डॉ. दोगने

साथ ही जिले मे लगातार बिजली की समस्या बनी हुई है वोल्टेज़ न होने से बिजली न होने से आमजनों के कई काम काज रुके हुए हैंबिजली सप्लाई बिना कोई सूचना के ही कटौती की जा रही है। बिजली विभाग इस दिशा में तत्काल आवश्यक सभी कदम उठाकर जनता को राहत प्रदान करें एवं बिजली वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करें ।प्रशासन से अनुरोध हैं किसानों की इन समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाए हरदा जिला कृषि पर आधारित क्षेत्र हैं। जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का निराकरण कर उन्हे राहत दी जाएं।

Leave a comment