Harda News : हरदा मंडी में किसानों कि समस्या को लेकर चर्चा करते हुए केदार सिरोही किसान नेता अचानक हरदा मंडी पहुंचे और किसानों से चर्चा की किसानों ने कांग्रेस नेता केदार सिरोही को बताया कि क्या कारण है कि हरदा मंडी में फसलों के दाम दूसरी मंडियों से कम क्यों मिलता है जबकि यह महत्वपूर्ण मंडी है .सत्ता पक्ष इस विषय पर क्यों नहीं बोलता है ? कम भाव का मतलब किसानों का सीधा नुक़सान है , किसान भी सब कुछ जानते हुए मुखर नहीं है सिरोही ने मंडी कर्मचारी से चर्चा के दौरान की सवाल दागे और पूछा कि कृषि उपज मंडी हरदा मे.व्वस्था की कमी है इसे पूरी की जावे जैसे
यह भी पढ़िए-फ्री सोलर रूफटॉप योजना: फ्री में लगवाए अपने घर की छत पर सोलर पैनल देखे पूरी जानकारी
1. प्लेट काँटों की संख्या बढ़ाने और आवक बढ़ने पर वैकल्पिक रूप से वेयरहाउस के काँटों का उपयोग करने
2. एक पर्ची के वाड़ हर दिन नई पर्ची की जरुरत नहीं
3.हरदा मंडी अन्य मंडियो से सोयाबीन चना गेंहू और अन्य फसल सबसे कम क्यों बिक्री हो रही? यह कैसे संभव है एक महीने का एनालिसिस क़िया हरदा पिछड़ा
4. रोजाना मच्छरो को मारने के लिए दवाई छिड़काव करें
5. किसानो की समस्या का समाधान तुरंत करना होगा
6. एक दिन मे तुलाई हो, विशेष परिस्थितियों के योजना बनाए.हरदा मंडी में केदार सिरोही राम इमानिया सहित किसान नेता उपस्थित थे