कम दामों को लेकर जिस सब्जी की मजा लेते रहे वो पहुंची आसमान में अब खरीदने के लिए सोच रहे लोग

By Ankush Barskar

Published On:

Follow Us
कम दामों को लेकर जिस सब्जी की मजा लेते रहे वो पहुंची आसमान में अब खरीदने के लिए सोच रहे लोग

ये बात तो सच है कि कुछ सब्जियों की खेती से अच्छी कमाई हो सकती है, लेकिन ये दावा करना कि सिर्फ हरी बैंगन की खेती से आप करोड़पति बन जायेंगे . आपको ये जानकर खुशी होगी कि हरी बैंगन की खेती मुनाफे का धंधा जरूर हो सकती है. इसकी उपज अच्छी हो और मार्केट रेट अच्छा मिले, तो एक एकड़ में से लाखों रुपये की कमाई भी हो सकती है.

कम दामों को लेकर जिस सब्जी की मजा लेते रहे वो पहुंची आसमान में अब खरीदने के लिए सोच रहे लोग

यह भी पढ़िए :- 70 दिनों में लाखो कमाकर देती है ये चीज हमेशा 100 रूपये से ऊपर रहती डिमांड तगड़ी बॉडी बनाने के लिए सेवन करते है लोग

लेकिन ये मुनाफा कई चीजों पर निर्भर करता है, जैसे:

  • खेती का तरीका: अच्छी किस्म के बीज, उचित खाद और सिंचाई, साथ ही रोगों से बचाव जरूरी है.
  • जमीन की गुणवत्ता: हल्की और उपजाऊ मिट्टी उपयुक्त होती है. मिट्टी की अम्लता (pH) 5.4 से 6 के बीच होनी चाहिए.
  • मौसम: बैंगन गर्म जलवायु वाला पौधा है. ठंड इसे बर्दाश्त नहीं होती.
  • भाव (Bazaar Bhaav): सब्जी की कीमत साल भर बदलती रहती है. फसल कटाई के समय मार्केट रेट अच्छा होना चाहिए.

इसलिए, ये कहना ज्यादा सही होगा कि हरी बैंगन की खेती मेहनत और जानकारी से अच्छी कमाई दे सकती है.

यह भी पढ़िए :- Tata से लाख गुना बेहतर है Mahindra का काला घोडा कम कीमत में बम्बाट फीचर्स और सनान रफ़्तार

अगर आप वाकई हरी बैंगन की खेती करना चाहते हैं, तो कृषि विभाग से सलाह लें या किसी अनुभवी किसान से बात करें. वो आपको खेती के तरीकों और बाजार के बारे में विस्तृत जानकारी दे सकते हैं.

You Might Also Like

Leave a comment