65kmpl माइलेज और किलर लुक में Honda की धाकड़ बाइक कम कीमत में मिल रहे लबालब फीचर्स .अगर आप भी एक शानदार बाइक खरीदने के बारेमे सोच रहे है तो आप इस बाइक को खरीद सकते है। आपके लिए 125cc सेगमेंट की धूम मचाने वाली एक शानदार बाइक, Honda SP 125 की जानकारी लेकर आए हैं. इस बाइक का आकर्षक लुक और डिज़ाइन ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। इस Honda SP 125 बाइक में शानदार फीचर्स के साथ दमदार इंजन देखने को मिल जाते है। चलिए जानते है इस बाइक के बारे में
New Honda SP 125 बाइक फीचर्स
Honda SP 125 बाइक के फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Honda SP 125 बाइक में ओडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, सिंगल-पॉड हेडलाइट, बॉडी-कलर हेडलाइट काउल, बॉडी-कलर फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक कफन, बॉडी-कलर पिलियन ग्रैब्राइल और क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
New Honda SP 125 बाइक पॉवरफुल इंजन & माइलेज
Honda SP 125 बाइक के इंजन के बारे में बताया जाये तो Honda SP 125 बाइक में 124 सीसी BS7 इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.72 बीएचपी की पावर और 10.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Honda SP 125 बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 65 kmpl का झक्कास माइलेज देती है।
Honda SP 125 बाइक की कीमत
Honda SP 125 बाइक के कीमत के बारे में बताया जाये तो Honda SP 125 बाइक के सभी वेरिएंट की कीमत अलग अलग है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत ₹ 1,01,745 ऑन रोड देखने को मिल जायेंगी।