छोटा बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं? तो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. ये पेट्रोल वाले थ्री-व्हीलर की तुलना में काफी कम खर्चीले होते हैं, इनकी मेन्टेनेंस भी कम लगती है और इन्हें चलाने के लिए RTO की परमिट लेने की भी जरूरत नहीं होती.
यह भी पढ़िए :- संसार का जादुई फल जो मिलता है 3 साल में एक बार करता है बुढ़ापे को दूर जाने इस फल का नाम
इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ना सिर्फ प्रदूषण नहीं फैलाते बल्कि इनकी कीमत भी काफी किफायती होती है. तो लिहाजा, हम आपके लिए बाजार में आए नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की जानकारी लेकर आए हैं.
HUMSAFAR IAQ थ्री-व्हीलर
शॉर्ट डिस्टेंस ट्रैवल के लिए ये थ्री-व्हीलर काफी उपयुक्त है. इसमें ड्राइवर सहित तीन लोग आराम से बैठ सकते हैं. हमसफर IAQ थ्री-व्हीलर एक बार फुल चार्ज होने पर 185 किलोमीटर की रेंज देता है. साथ ही, इसमें आपको कई शानदार फीचर्स भी मिलेंगे.
HUMSAFAR IAQ थ्री-व्हीलर के स्पेसिफिकेशन्स
हम्सफर IAQ थ्री-व्हीलर की डिज़ाइन काफी बेहतर दी गई है, इसमें सुरक्षा और आराम का खास ध्यान रखा गया है. साथ ही, लंबी दूरी के लिए इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर में 7.6kw की स्वैपेबल बैटरी दी गई है. इसके अलावा, इस थ्री-व्हीलर में IP67 वाटर रेसिस्टेंस मोटर मौजूद है.
यह भी पढ़िए :- 1 लाख रूपये की मामूली कीमत में Tata Indica को बनाये अपना, टॉप क्लास फीचर्स के साथ दमदार इंजन
HUMSAFAR IAQ थ्री-व्हीलर की कीमत
हम्सफर IAQ थ्री-व्हीलर को नीले रंग के शेड में लॉन्च किया गया है. इस थ्री-व्हीलर की बॉडी शानदार क्राफ्ट्समैनशिप का उदाहरण है. आप मात्र 398000 रुपये में हमसफर IAQ थ्री-व्हीलर खरीद सकते हैं. साथ ही, इस थ्री-व्हीलर को बेचने के लिए कंपनी ने इसे देशभर के 200 डीलरशिप पर उपलब्ध कराया है. कंपनी के काशीपुर प्लांट में सालाना हमसफर IAQ थ्री-व्हीलर की 100000 यूनिट्स मैन्युफैक्चर की जा सकती हैं.