Exter का साथ निभाने आ रही Hyundai की छोटी बहन भक्कम फीचर्स और अट्रैक्टिव लुक

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us
Exter का साथ निभाने आ रही Hyundai की छोटी बहन भक्कम फीचर्स और अट्रैक्टिव लुक

भारत के चार पहिया वाहन बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों की काफी मांग है. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टाटा कंपनी की नैनो का एक छोटा इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में आ चुका है. अब इसी कड़ी में हुंडई मोटर ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार इनस्टर ईवी को पेश करके एक नई शुरुआत की है.

यह भी पढ़िए:- साल के 300 दिन देती है दूध इस नस्ल की गाय छोटा-मोटा खर्चा और 1 साल की कमाई में बना देगी सेठ धनीराम

यह स्टाइलिश लुक के साथ पेश की गई छोटी इलेक्ट्रिक कार को सबसे पहले कोरिया में लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद यह अन्य देशों, मध्य पूर्व और एशिया प्रशांत क्षेत्र में उपलब्ध होगी. अगर आप भी इस कार को खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, तो इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जान लीजिए.

Hyundai Inster EV के फीचर्स

हुंडई इनस्टर ईवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, पिक्सल-ग्राफिक टर्न सिग्नल्स और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जैसी सुविधाएं देखने को मिलती हैं. इसके अलावा, इनस्टर के व्हील ऑप्शन में 15-इंच स्टील, 15-इंच अलॉय और 17-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं. वहीं, अंदर की तरफ इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जिंग, 64 कलर वाली एलईडी एंबियंट लाइटिंग और वन-टच सनरूफ जैसे कई फीचर्स होंगे.

यह भी पढ़िए:- धरती का सबसे मशहूर फल पेट की बीमारी की करता टाय-टाय फिश चेहरे को बनाता चिकना सट्ट जाने नाम

Hyundai Inster EV की बैटरी

हुंडई इनस्टर ईवी कार में 42kWh और 49kWh के दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं. सिंगल चार्ज में यह कार 355 किमी तक चल सकती है, इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है, जिसके चलते इस कार को मात्र 30 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

You Might Also Like

Leave a comment