खेत में उगने वाली ये कमाईदार फसल मार्केट में बिकती है 30 हजार रूपये प्रति क्विंटल एक बार की कमाई खिला देगी करोडो में

By Ankush Barskar

Published On:

Follow Us
खेत में उगने वाली ये कमाईदार फसल मार्केट में बिकती है 30 हजार रूपये प्रति क्विंटल एक बार की कमाई खिला देगी करोडो में

आजकल पारंपरिक खेती के अलावा कई तरह की खेती की जा रही हैं, जिनसे अच्छी पैदावार और बाजार भाव मिल सकता है. उन्हीं में से एक है इंद्रजौ की खेती. गौर करने वाली बात ये है कि ये जौ नहीं बल्कि एक औषधीय पेड़ है. इसकी खेती से आम जौ से कहीं ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. जहां आम जौ 2000 रुपए से 2500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव मिलता है, वहीं इंद्रजौ का भाव 30,000 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच सकता है.

यह भी पढ़िए :- रतन Tata की नन्ही परी का चार्मिंग लुक कम बजट में Alto को करेगा ध्वस्त झिंगालाला फिचर्स के साथ 300km की रेंज, देखे कीमत

इंद्रजौ की दो किस्में

इंद्रजौ की दो किस्में होती हैं – मीठा इंद्रजौ और कड़वा इंद्रजौ. मीठे इंद्रजौ के बीज 20,000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलते हैं, जबकि कड़वे इंद्रजौ का भाव 30,000 रुपए प्रति क्विंटल तक जाता है. इसकी खेती के लिए बीज बोए जाते हैं और फिर पौधे पर फूल आते हैं. इन फूलों से फलियां बनती हैं और इन्हीं फलियों के अंदर इंद्रजौ के बीज पाए जाते हैं.

यह भी पढ़िए :- माँ के लाड़लो के दिलों की घंटिया बजाने आ रही Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, शक्तिशाली इंजन के साथ मिलेंगे झन्नाट फीचर्स

इंद्रजौ की खेती कहां की जा सकती है?

ध्यान देने वाली बात ये है कि इंद्रजौ की खेती मैदानी इलाकों में नहीं की जा सकती. इसकी खेती के लिए जलवायु और उपजऊ भूमि का विशेष महत्व है. अगर आप उत्तर भारत से हैं और मैदानी इलाके में रहते हैं, तो वहां इंद्रजौ की खेती संभव नहीं है. वहीं, अगर आप पहाड़ी क्षेत्रों में रहते हैं तो वहां इसकी खेती की जा सकती है. दक्षिण भारत में भी 1500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर ही इसकी खेती की जा सकती है. अन्य स्थानों पर जलवायु अनुकूल न होने के कारण इसकी खेती सफल नहीं हो पाएगी.

You Might Also Like

Leave a comment