7000 रूपए लीटर बिकने वाले तेल का यह अद्भुत पौधा,15 रूपए में खर्च में मात्र

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us

7000 रूपए लीटर बिकने वाले तेल का यह अद्भुत पौधा,15 रूपए में खर्च में मात्र खेती की बात आते ही गेहूं, चावल, ज्वार, अन्य फसलें और सब्जियां दिमाग में आने लगती हैं. लेकिन, खेती सिर्फ अनाज, फल और सब्जियों की ही नहीं होती. कुछ खास तरह की खेती भी होती है, जिनमें फल-फूलों की ऐसी किस्में उगाई जाती हैं, जिनका इस्तेमाल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स, दवाइयों और कई अन्य चीजों में किया जाता है. आज हम आपको ऐसे ही एक पौधे की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे ना तो ज्यादा पानी की जरूरत होती है और ना ही ज्यादा उपजाऊ जमीन की.

दुनियाभर में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और दवाइयों में इस्तेमाल होने वाला जोजोबा (Jojoba) की खेती अब भारत में भी होने लगी है. इसे कम लागत में मुनाफे का सौदा माना जाता है. क्योंकि, इस पौधे के बीजों से निकलने वाला तेल, जो 15 से 30 रुपये लीटर मिलता है, वही तेल बाजार में 7000 रुपये लीटर तक बिकता है. आइए इस खेती के बारे में विस्तार से जानते हैं…

जोजोबा की खेती कैसे की जाती है?

जोजोबा एक झाड़ीदार पौधा होता है, जिसकी कई टहनियां निकलती हैं. इसकी खेती शुष्क इलाकों में की जाती है, जहां ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. इसलिए, जोजोबा की खेती के लिए सिंचाई करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है. थोड़ी सी सिंचाई से भी जोजोबा का पौधा आसानी से फलता-फूलता है.

जोजोबा का पौधा लगाने के लिए रेतीली मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है. इसकी खेती की एक और खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह का खाद डालने की जरूरत नहीं होती. राजस्थान के कई सूखे इलाकों में, जहां पानी की कमी है, वहां के किसान जोजोबा की खेती कर रहे हैं.

जोजोबा के फायदे

जोजोबा के बीजों से निकलने वाले तेल का इस्तेमाल मुख्य रूप से कॉस्मेटिक सामान और त्वचा संबंधी रोगों की दवाइयां बनाने में किया जाता है. क्योंकि, जोजोबा के तेल में वैक्स एस्टर पाए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल स्किन मॉइस्चराइजर, बॉडी लोशन, शैंपू और बालों के तेल आदि बनाने में किया जाता है.

दुनियाभर में जोजोबा की मांग

जोजोबा के तेल का इस्तेमाल कॉस्मेटिक्स और दवाइयों में होने के कारण, इसकी दुनियाभर में बहुत मांग है. यही कारण है कि यह फसल भी अच्छी कीमत दिलाती है. 20 किलो जोजोबा के बीजों से करीब 10 किलो तेल निकाला जाता है. इस पौधे की एक और खास बात यह है कि इसकी उम्र 100 साल से भी ज्यादा होती है. इसका मतलब है कि एक बार जोजोबा का पौधा लगा लेने के बाद, यह अगले 10 दशकों तक फल देता रहेगा.

You Might Also Like

Leave a comment