किसानो को लाखो रुपये की कमाई करा कर देंगी यह खास चीज, तगड़े उत्पादन के साथ कमाई भी ताबड़तोड़

By Jitendra Deshmukh

Published On:

Follow Us
किसानो को लाखो रुपये की कमाई करा कर देंगी यह खास चीज, तगड़े उत्पादन के साथ कमाई भी ताबड़तोड़

आज के समय हर कोई खेती करके लाखो रुपये का मुनाफा कामना चाहता है ,अगर आप भी ऐसा सोचते हो तो हम आपको एक ऐसी फसल के बारे में बता रहेहै जिसकी खेती करके तगड़ा मुनाफा कमा सकते है। हम जिस फसल की बात कर रहे है उसका नाम काळा टमाटर की फसल है। काले टमाटर को इंडिगो रोज टोमेटो’ जिसे यूरोप मार्केट का ‘सुपरफूड’ भी कहा जाता है। अब इसकी खेती भारत के भी कई स्थानों में सफलतापूर्वक की जा रही है। भारत में अब काले टमाटर की खेती शुरू हो चुकी है इसकी कीमत लाल टमाटर के मुकाबले ज्यादा है। काले टमाटर की खेती करके तगड़ा मुनाफा कमा सकते है .चलिए जानते इसके बारे में

किस्मत में दरवाजे खोल देंगा यह अनोखा फल, मार्केट में बिकता है काफी महंगा खेती कर कमायेंगे लाखो रुपये

जानिए कैसे करे काले टमाटर की खेती

आपको बतादे काले टमाटर की खेती के लिए भारत की जलवायु बिलकुल उपयुक्त है क्योकि ये काले टमाटर की खेती ज्यादातर गर्म इलाको में ही होती है। काले टमाटर की बुआई का सही समय जनवरी का महीना होता है। काले टमाटर की बुआई जनवरी महीने में करने पर ये किसानो को अप्रैल मई तक मिलना शुरू हो जाते हैं। काले टमाटर की खेती के लिए जीवाणु और कार्बनिक यौगिकों से युक्त दोमट मिट्टी सही साबित होती है। इसके साथ-साथ चिकनी दोमट मिट्टी में भी इसकी खेती की जा सकती है।

विटामिन सी का भंडार है यह फल, एक बार कर ली खेती तो कमाई होगी इतनी की संभले नहीं संभलेंगे नोटों के बण्डल

काले टमाटर में मौजूद होते है कई पोषक तत्व

काले टमाटर में काफी सारे पोषक तत्व मौजूद होते है। काले टमाटर 90 से 120 दिनों के अंदर भरपूर मात्रा में फलते हैं। काले टमाटर को लंबे समय तक ताजा रख सकते हैं। इसके काले रंग और कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण गुण होने कारण मार्केट में इसकी कीमत लाल टमाटर के मुकाबले ज्यादा रहती है। औषधीय गुण भी लाल टमाटर के मुकाबले ज्यादा पाए जाते हैं।

काले टमाटर की कुछ खासियत के बारे में

आपको बतादे काले टमाटर की विशेषता की बात करे तो काले टमाटर पकने के पहले भी काले होतें और पकने के बाद भी काले ही होते हैं। ये टमाटर बाहर से काले पर अंदर से लाल होते हैं इनके बीज भी लाल टमाटर की तरह ही होते हैं। अगर हम इसको कच्चा खाते हैं तो यह स्वाद में न ज्यादा खट्टा है न ज्यादा मीठा, इसका स्वाद नमकीन जैसा रहता है। यह वजन कम करने से लेकर, शुगर लेवल को कम करने और कोलेस्ट्रॉल को घटाने में भी उपयोगी है।

काले टमाटर की खेती से कितना होगा मुनाफा

इस टमाटर की खेती से मुनाफे की बात की जाये तो काले टमाटर की खेती में सिर्फ बीज का पैसा अधिक लगता है। काले टमाटर की खेती में पूरा खर्चा निकालकर प्रति हेक्टेयर 4- 5 लाख का मुनाफा हो सकता है।

Read More :

इस अनोखी सब्जी की खेती कर पैसो से भर जायेंगी जेब, कम लागत में होगी लाखो रुपये की कमाई, भूल जायेंगे गरीबी

किसानो के लिए तगड़े मुनाफे का सौदा साबित होगा यह छोटा सा फल, एक बार कर ली खेती तो पानी की तरह बरसेंगा पैसा

मुनाफे का सौदा साबित होगा यह फल, इसकी खेती कर पैसो से दनादन भर जायेंगी तिजोरी

किसानो को लखपति बना देंगा यह फल इसकी खेती कर होगी छप्परफाड़ कमाई लागत भी आयेंगी बेहद कम

दिमाग को कंप्यूटर से भी तेज कर देंगी यह खास चीज, एक बार खेती कर ATM की तरह खचाखच बरसेंगा पैसा

You Might Also Like

Leave a comment