क्या आप जानते हैं कि कुछ बकरियां ऐसी होती हैं जिनसे दुगना मुनाफा होता है? जी हां, इन बकरियों से दूध और मीट दोनों मिलता है, जिससे अच्छी आमदनी हो जाती है. लेकिन आज हम जिस बकरी की बात कर रहे हैं, उसमें सिर्फ दूध और मीट ही नहीं, बल्कि कई और खासियतें भी हैं. इन खासियतों की वजह से करौली बकरी पालना काफी फायदेमंद माना जाता है.
यह भी पढ़िए :- दुनिया का एकमात्र हीमोग्लोबिन बढ़ाने वाला फल जिसमे भरा है रुधिर चेहरे पर लाता है तेज जाने नाम
राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त करौली बकरी
दरअसल, हम बात कर रहे हैं राजस्थान की करौली बकरी की. यह बकरी की एक नई नस्ल है, जो पूर्वी राजस्थान में पाई जाती है. इसे दो अलग-अलग नस्लों को मिलाकर बनाया गया है. राजस्थान सरकार ने पिछले ही साल इस बकरी को मान्यता दी है. बता दें कि जानकारी के अनुसार, यह राजस्थान की पांचवीं सबसे प्रसिद्ध बकरी की नस्ल है. आइए अब जानते हैं कि आखिर इस बकरी में ऐसा क्या खास है कि इसे पालना फायदेमंद बताया जा रहा है.
करौली बकरी के फायदे
करौली बकरी के फायदों की गिनती करना शायद आप थक जाएं, क्योंकि इसकी कई खासियतें हैं. आइए, इन फायदों को बिंदुवार समझते हैं:
- दोहरी आमदनी: जैसा कि हमने बताया, यह बकरी दूध और मीट दोनों के लिए पाली जाती है. यह रोजाना 1.5 से 2 लीटर तक दूध देती है और इसका मीट भी बाजार में काफी पसंद किया जाता है.
- ज्यादा बच्चे देना: इस नस्ल की बकरियां साल में दो बार (हर 12 महीने में) दो बच्चे देती हैं.
- रोग प्रतिरोधक क्षमता: करौली बकरी के बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है, यानी कम बीमार पड़ते हैं. इससे पालन करने वाले को पशुओं के इलाज पर होने वाला खर्च कम करना पड़ता है.
- जल्दी बिकने लायक: करौली बकरी के बच्चों को सिर्फ 9 महीने में ही बेचने के लिए तैयार हो जाते हैं.
- पहचान: करौली बकरी को पहचानना आसान है. यह भूरे और काले रंग की होती है. इसके सींग घुमावदार और नुकीले होते हैं तथा कान लंबे और लटके हुए दिखाई देते हैं.
- पालने में आसानी: करौली बकरी का पालन करना भी आसान है. आप इसे सामान्य घास खिलाकर कहीं भी पाल सकते हैं. यानी इन्हें पालने में आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी.
यह भी पढ़िए :- दुनिया का हैरान कर देने वाला ये फल जिसमे दिखता है सौरमंडल का नजारा खिलखिला कर आती है जवानी जाने नाम
अगर आप बकरी पालन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो करौली बकरी एक अच्छा विकल्प हो सकती है. इसकी खासियतों को देखते हुए माना जा सकता है कि इससे अच्छी आमदनी हो सकती है.