जब धक्का लगा रही सरकार तो किस बात का इंतज़ार उठा लो मौके फायदा और बन जाओ लखपति जाने कैसे

By Ankush Barskar

Published On:

Follow Us
जब धक्का लगा रही सरकार तो किस बात का इंतज़ार उठा लो मौके फायदा और बन जाओ लखपति जाने कैसे

केले की खेती किसानों के लिए आय बढ़ाने का एक शानदार तरीका है. इसकी मांग साल भर रहती है, इसलिए सरकार भी किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए केले की खेती पर सब्सिडी दे रही है. इस सब्सिडी के तहत, आपको आधी लागत ही खुद वहन करनी होगी, बाकी का खर्च सरकार उठाएगी.

लेकिन सब्सिडी किस राज्य सरकार से मिल रही है?

यह भी पढ़िए :- ये जादुई फसल कम पानी और छोटी लागत में देती है कुंटलों से उत्पादन मार्केट में इसकी परमानेंट डिमांड बना देगी धन्ना सेठ

दरअसल, बिहार सरकार केले की खेती पर 50% सब्सिडी दे रही है. इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा किसानों को केले की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना है. ये सब्सिडी टिश्यू कल्चर तकनीक अपनाने पर दी जा रही है. इससे निश्चित रूप से केले की खेती करने वाले किसानों की संख्या बढ़ेगी.

केले की खेती का खर्च और सरकारी मदद

केले की खेती से किसानों को अच्छी कमाई हो सकती है, लेकिन इसमें थोड़ा निवेश भी करना पड़ता है. एक एकड़ में केले की खेती करने पर लगभग 80 हज़ार रुपये तक का खर्च आता है.

लेकिन राहत की बात ये है कि सरकार इसमें आपकी मदद करती है. सरकार एक हेक्टेयर पर ₹50,000 से ₹1,00,000 तक की सब्सिडी देती है.

इस तरह सरकारी मदद लेकर केले की खेती से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. हालांकि, केले के पौधे तैयार होने में 3 साल का समय लगता है. लेकिन इस दौरान भी किसानों को फायदा होता रहता है. वह केले तोड़ने के बाद बचने वाले तनों से जैविक खाद तैयार कर सकते हैं. यानी केले की खेती से दोहरा फायदा होता है.

यह भी पढ़िए :- दुनिया के ज्यादातर जगहों में मिलने वाली ये कलुई चीज चेहरे को चमकाएगी कोहिनुर की तरह खिल उठेगी मुस्कान जाने नाम

सब्सिडी पाने की प्रक्रिया

अगर आप केले की खेती कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा और फल से संबंधित योजना के लिए आवेदन करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा. जरूरी दस्तावेज जमा करने के बाद आप अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

You Might Also Like

Leave a comment