3 लाख रूपये किलो बिकती है ये फसल जिंदगी मे कभी नहीं आएगी पैसों की तंगी, जाने कौनसी है ये फसल

By Himanshu

Published On:

क्या आप जल्द अमीर बनना चाहते हैं? क्या अपने अधूरे सपनों को कुछ ही समय में पूरा करने का सपना देखते हैं? तो फिर केसर की खेती आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. यह एक ऐसा विदेशी मसाला है, जिसकी खेती भारत में भी की जा सकती है. हालांकि, इसकी खेती के लिए ठंडी जलवायु की आवश्यकता होती है.

खाने में मटन से भी ज्यादा लजीज इस अनोखी सब्जी की करे खेती मुनाफा होगा इतना की घर में पैसे रखने की होगी आफत

शायद आप जानते होंगे कि केसर की कीमत काफी ज्यादा होती है और यह कई बीमारियों के इलाज में भी इस्तेमाल होता है. मगर, इसकी ऊंची कीमत के कारण कम ही लोग इसका इस्तेमाल कर पाते हैं. इसकी खेती करके आप ना सिर्फ अच्छी कमाई कर सकते हैं, बल्कि दूसरों के स्वास्थ्य में भी योगदान दे सकते हैं.

कैसे करें केसर की खेती?

केसर की खेती के लिए थोड़े से निवेश की जरूरत होती है. सबसे पहले तो इसके लिए कंदों की आवश्यकता होगी. इन कंदों को लगाने के लिए 5 से 7 सेंटीमीटर गहरा गड्ढा खोदें. ध्यान दें कि दो कंदों के बीच कम से कम 1 से 2 सेंटीमीटर की दूरी हो. इस तरह से पौधे अच्छी तरह से बढ़ पाएंगे और फूल ज्यादा मात्रा में आएंगे. कंद लगाने के लगभग 16 दिन बाद हल्की सिंचाई करें. 5 से 6 महीने में केसर के पौधे तैयार हो जाते हैं और फिर आप इनके फूलों से केसर निकालकर बेच सकते हैं. अच्छी बात यह है कि एक बार कंद लगाने के बाद ये पौधे साल भर फूल देते रहते हैं. इसलिए साल में एक बार ही इनकी खेती करने की जरूरत होती है और आप पूरे साल कमाई कर सकते हैं.

पैसो की बाढ़ आ जाएँगी इस शानदार फसल की खेती से किसानों की होगी ताबड़तोड़ कमाई, जाने क्या है प्रोसेस

कितना होगा मुनाफा?

बाजार में केसर की कीमत लगभग 3 लाख रुपये प्रति किलो है. इसकी खेती करके आप वाकई एक साल में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. जरा सोचिए, अगर आप एक छोटे से खेत में भी इसकी खेती करते हैं, तो भी आपको कई गुना फायदा होगा और आपका बिजनेस तेजी से बढ़ेगा. वहीं, अगर आप एक एकड़ में इसकी खेती करते हैं, तो लगभग 15 से 16 किलो केसर प्राप्त कर सकते हैं. इस हिसाब से आप अपना मुनाफा खुद ही लगा सकते हैं.

केसर की खेती एक जहॉं मेहनत कम लगती है वहीं मुनाफा ज्यादा होता है. इसलिए अगर आप इसकी खेती करने का विचार कर रहे हैं, तो देर ना करें और आज ही इसकी शुरुआत करें!

Leave a comment