मोहे-मोहे हो गया रे बावा ! खेत में ये लगा दी ये चीज सारे कीड़े हो गए रफूचक्कर दवा का खेल हुआ ख़त्म जाने इसके बारे में

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
मोहे-मोहे हो गया रे बावा ! खेत में ये लगा दी ये चीज सारे कीड़े हो गए रफूचक्कर दवा का खेल हुआ ख़त्म जाने इसके बारे में

किसान खेत को बड़ी मेहनत से जोतते हैं, बीज बोते हैं और फसल तैयार करते हैं. लेकिन अगर आपके खेत में कीटों का प्रकोप हो जाता है, तो जैसे ही बुवाई होती है, वैसे ही वे बीज खा जाते हैं, जब फसल बढ़ती है, तो वे दाने खा जाते हैं, फिर ऐसे में कीट दुश्मन की तरह काम करते हैं. जिसके लिए किसान रासायनिक दवाइयां डालते हैं. जिससे मिट्टी खराब हो जाती है और दाने भी केमिकल से प्रभावित होते हैं.

यह भी पढ़िए :- फसलों के लिए संजीवनी बूटी है ये घोल फसल बन जायेगी तगड़ी कमाई की मशीन जाने कैसे बनाये इस घोल को

इसके साथ ही ये दवाइयां पक्षियों को भी प्रभावित करती हैं. कुल मिलाकर, रासायनिक दवा का इस्तेमाल करने में फायदे से ज्यादा नुकसान होता है, और यह महंगा भी होता है. लेकिन आज हम एक ऐसी लाइट की बात कर रहे हैं जिसमें आपको एक बार खर्च करना होगा और जैसे ही आप इसे खेतों में लगाएंगे, वैसे ही कीट गायब हो जाएंगे. तो आइए जानते हैं ये लाइट कैसे काम करती है, उसके बाद हम इसकी कीमत भी जान लेंगे.

खेत में ये लाइट लगते ही सारे कीट गायब हो जाते हैं

दरअसल, हम बात कर रहे हैं विजिबल लाइट इंसेक्ट ट्रैप (Visible Light Insect Trap) की. ये लाइट इसी नाम से मिलती है. ये लाइट कीड़ों के लिए एक जाल की तरह काम करती है, और इसके संपर्क में आने पर कीड़े या तो मर जाते हैं या फिर खेत से दूर चले जाते हैं. लेकिन इस लाइट का इंसानों, फसलों या किसी भी पक्षी पर कोई असर नहीं होता है. आपको बता दें कि ये लाइट 8 मीटर की दूरी तक कारगर है.

यानी अगर इस दायरे में कीड़े हैं, तो उनका खत्म होना तय है. इस लाइट में अनाज में लगने वाले कीड़ों को खत्म करने की क्षमता है. यह लाइट इस्तेमाल करने में भी आसान है. रात के समय कीड़े इसकी रोशनी की वजह से इसकी तरफ खींचे चले आते हैं, और इसमें पानी रखने की जगह भी होती है. जिससे कीड़े मर जाते हैं. इस तरह से ये हर तरह के कीड़ों को नियंत्रित करती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत के बारे में.

जानिए कीट से बचाने वाली लाइट की कीमत

ये लाइट किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. अगर हम इसकी तुलना पीड़ामार दवाओं से करें, तो किसान बार-बार ये दवा खरीदते हैं और खेतों में छिड़कते हैं. इसका मतलब है कि पैसा खर्च होता है और मेहनत भी लगती है. लेकिन अगर किसान इस लाइट का इस्तेमाल करते हैं, तो वे इसे सिर्फ एक बार खरीदेंगे और खेत में लगा लेंगे. फिर कोई खर्च नहीं होगा. न ही कोई मेहनत की जरूरत होगी. इसके साथ ही इसका ये फायदा है कि ये न तो इंसानों को, न पक्षियों को और न ही फसलों को कोई नुकसान पहुंचाएगी.

यह भी पढ़िए :- दुनिआ की सबसे जरूरतमंद सब्जी कहलाती है सब्जियों की रानी चेहरे पर लाती है 25 वाली जवानी दिमाग बनती कंप्यूटर जाने नाम

इसका सेहत पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. इसका मतलब है कि इसके कई फायदे हैं और इसकी कीमत उसके अनुसार ही है. तो आपको बता दें कि ये लाइट ₹3000 में उपलब्ध है. लेकिन जीएसटी अलग से लगता है. आपको बाजार में ऐसी कई लाइट्स मिल जाएंगी. जिनकी कीमत इससे कम या ज्यादा हो सकती है.

You Might Also Like

Leave a comment