खबर अच्छी है! ये दवा किसानों के बजट में तो आएगी ही, साथ ही खेत से कीटों को भी भगाएगी. नतीजा? तो आइए जानते हैं इस सस्ती दवा की कीमत.
खेत जोतने वाले किसानों के लिए खुशखबरी
देश के अधिकांश किसान धान की खेती करते हैं. ऐसे में उनकी ये चिंता हमेशा रहती है कि कहीं दीमक जैसी जमीनी कीड़े उनकी फसल को नुकसान न पहुंचा दें. क्योंकि धान की खेती में खेत में काफी पानी भरा रहता है और जड़ें पानी में ही रहती हैं. ऐसे में कीटों का हमला भी इन्हीं जड़ों पर होता है. जिससे पैदावार कम हो जाता है. लेकिन आज हम यहां एक सस्ती दवा के बारे में जानेंगे. जिसे किसानों को बुवाई से पहले इस्तेमाल करनी होगी. तो चलिए जल्दी से इस दवा के बारे में जानते हैं और ये भी जानते हैं कि इसे खेत में कब और कैसे डालना है.
किसानों की मदद के लिए की गई खोज
वैज्ञानिक किसानों की मदद के लिए लगातार नए-नए खोज करते रहते हैं. ताकि किसान खेती से ज्यादा पैदावार ले सकें और उनका काम आसान हो सके. उसी क्रम में हाल ही में उत्तर प्रदेश के गन्ना शोध संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक फफूंद जनित जैविक उत्पाद तैयार किया है. इससे किसान मिट्टी का उपचार कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से फसल की जड़ों में दीमक या अन्य किसी भी तरह के कीट नहीं लगेंगे. यानी मिट्टी का उपचार बहुत जरूरी है. ये हर खेती में किसानों की मदद करेगा. आइए जानते हैं कि इस दवा की कीमत क्या है और ये कहां मिलेगी.
कैसे करें इस दवा का इस्तेमाल?
हम जिस दवा की बात कर रहे हैं वो हर किसान के बजट में आने वाली है. इससे मिट्टी के उन कीटों को भगाया जा सकता है जो फसल को नुकसान पहुंचाते हैं. इसके लिए जब आप खेत की आखिरी जुताई करें, तो एक हेक्टेयर खेत में लगभग पांच किलोग्राम बोवेरिया बासीआना और मेटारहिजियम अनीसोप्लियाई को सड़ी गोबर की खाद में मिलाकर डाल सकते हैं. इसके बाद खेत को फिर से अच्छी तरह से जोतें और मिट्टी को पलट दें. फिर आप धान की खेती के लिए जितना पानी भरना होता है वो भरकर अपना खेत तैयार कर सकते हैं और धान की रोपाई कर सकते हैं.
“लोक पथ” एप का लोकार्पण ! मोबाइल से 7 दिन के अंदर हो जायेगा सड़क की समस्या का समाधान जाने कैसे
तो अब आपके मन में ये सवाल होगा कि इसकी कीमत क्या है?
तो बता दें कि ये बोवेरिया बासीआना और मेटारहिजियम अनीसोप्लियाई सिर्फ 168 रुपए में मिलती है. अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो ये उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान से मिलती है. वहां से संपर्क कर सकते हैं.