क्या आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं? तो आपके लिए बोंसाई की खेती एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है! बोंसाई को शुभ माना जाता है और इसकी खेती कम जगह और लागत में की जा सकती है, वहीं मुनाफा काफी ज्यादा होता है. सरकार भी इस पौधे की खेती करने वाले किसानों को मदद दे रही है.
आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि बोंसाई की खेती कैसे की जाती है और इससे होने वाला मुनाफा कितना है.
बोंसाई का बिजनेस: कम निवेश, ज़्यादा मुनाफा
बोंसाई का बिजनेस शुरू करने में बहुत ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, इस बिजनेस में थोड़ा समय जरूर लगता है. पेड़ों को तैयार होने में लगभग 3 से 4 साल का समय लग सकता है. लेकिन, एक बार पेड़ तैयार हो जाने के बाद आप उन्हें 30 से 50 प्रतिशत के मुनाफे पर बेच सकते हैं.
बोंसाई की खेती के लिए रेतीली मिट्टी की जरूरत होती है और करीब 100 से 150 फीट जगह काफी है. अगर आप छोटे स्तर पर ये बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत कम से कम 5 हजार रुपये में की जा सकती है.
मुनाफा कितना होगा?
बोंसाई के पेड़ की कीमत और उसकी किस्म के आधार पर मुनाफा निर्धारित होता है. आप एक हेक्टेयर जमीन में 1500 से 2500 पेड़ लगा सकते हैं. अगर आप 2.5 मीटर की दूरी पर तीन गुना पेड़ लगाते हैं, तो एक हेक्टेयर में लगभग 1500 बोंसाई के पेड़ लगाए जा सकते हैं. इतना ही नहीं, आप इन पेड़ों के बीच में कोई दूसरी फसल भी लगा सकते हैं. इस तरीके से 4 साल के अन्दर आप 3 से 3.5 लाख रुपये तक की अच्छी कमाई कर सकते हैं.