ट्यूबरोज की खेती कमाल की कमाई देने वाली खेती है, जिसे आप सिर्फ 10 हजार रुपये से शुरू कर सकते हैं और लाखों रुपये कमा सकते हैं. इसकी खेती देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी की जा रही है और इससे अच्छी आमदनी हो रही है.
आइए अब जानते हैं इसकी पूरी खेती प्रक्रिया को:
ट्यूबरोज की खेती कैसे करें?
सबसे पहले खेत तैयार करना होता है. इसके लिए खेत में गोबर की खाद डालनी होती है. जानकारी के अनुसार एक एकड़ में 6 से 8 ट्रॉली गोबर की खाद डाली जा सकती है. इसके अलावा आप NPK या DAP खाद भी डाल सकते हैं. इससे पौधों को अच्छी पोषण मिलेगा. फिर खेत में ट्यूबरोज के कंद लगाने होते हैं. एक एकड़ में करीब 20 हजार कंद लग जाते हैं. इसलिए इतने सारे कंदों का इंतजाम कर लें. इस बात का ध्यान रखें कि ताजे और अच्छी किस्म के कंद ही लाएं ताकि सारे पौधे लग सकें. इस तरह आप आसानी से इन फूलों की खेती कर सकते हैं. आइए अब जानते हैं कि इन फूलों से कितनी कमाई हो सकती है.
ट्यूबरोज की खेती से कितनी कमाई हो सकती है?
ट्यूबरोज का फूल सुंदर और महकदार होता है. इसकी मार्केट में काफी डिमांड रहती है और कुछ जगहों पर तो इसकी अच्छी कीमत भी मिल जाती है. क्योंकि ये फूल ज्यादा समय तक ताजा रहता है. इसलिए इसकी खेती करके एक एकड़ में भी किसान मालामाल हो सकते हैं. तो चलिए सबसे पहले इसकी खेती करना सीखते हैं.
ट्यूबरोज के फूलों से होने वाली कमाई की बात करें तो इसमें किसानों को अच्छा मुनाफा होता है. क्योंकि इसमें ज्यादा कंपटीशन नहीं है. इसमें अगर एक एकड़ से अनुमान लगाया जाए तो करीब 1 लाख फूल निकल कर आ जाते हैं. इसकी कमाई की बात करें तो कम से कम एक रुपया और अच्छा भाव मिला तो 6 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है. क्योंकि ट्यूबरोज के फूल कहीं एक दो रुपये में मिल जाते हैं तो कहीं इनकी कीमत 8 रुपये तक भी मिल जाती है. तो ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपके मार्केट में इनकी कीमत कितनी है.