ऑटो सेक्टर में छोटे बजट तांगडो करने आयी Kia की 5 सीटर Electric SUV साथ ही दनदनाती रेंज और डिजिटल फीचर्स

By Karan Sharma

Published On:

ऑटो सेक्टर में छोटे बजट तांगडो करने आयी Kia की 5 सीटर Electric SUV साथ ही दनदनाती रेंज और डिजिटल फीचर्स

किआ ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EV3 को वैश्विक बाजार में पेश कर दिया है. ये एक एंट्री-लेवल 5-सीटर इलेक्ट्रिक SUV है जिसे दो मॉडल – स्टैंडर्ड और जीटी लाइन में पेश किया गया है. इसे 9 रंगों के विकल्पों में खरीदा जा सकता है. डिजाइन के मामले में EV3 काफी हद तक किआ EV9 जैसी ही दिखती है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार में क्लास-लीडिंग केबिन स्पेस, फीचर्स और ड्राइविंग रेंज देने का दावा कर रही है. कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है. वहीं ये 7.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

यह भी पढ़िए :- Hyundai का ट्रेलर आउट करने Maruti की नन्ही परी की धांसू एंट्री छोटी कीमत में ब्रांडेड फीचर्स के साथ मिलेगा लाजवाब लुक

किआ EV3 की बैटरी, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (Kia EV3 Battery, Range, Features and Specifications)

किआ EV3 के बाहरी हिस्से की बात करें तो इसमें ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, टाइगर-नोज से प्रेरित फ्रंट फेसिया, L-शेप्ड LED DRLs, क्यूबिकल-शेप्ड LED हेडलैंप्स और लोअर बम्पर में वाइड एयर इनलेट्स मिलते हैं. किनारों पर कार में स्क्वेयर व्हील आर्च, ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स के साथ व्हाइट इंसर्ट्स, ब्लैक-आउट पिलर्स, फ्लश-फिटिंग फ्रंट डोर हैंडल और C-पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल मिलते हैं. ये सभी चीजें इसे एक फ्लैगशिप मॉडल बनाती हैं.

पीछे की तरफ, किआ EV3 में L- शेप्ड LED टेल लैंप्स दोनों सिरों पर फैली हुई हैं, ब्लैक क्लैडिंग वाला एक बड़ा बम्पर, रूफ स्पॉइलर, शार्क-फिन एंटेना, रिवर्स पार्किंग कैमरा सेंसर के साथ और एक पैनोरमिक सनरूफ है. ये SUV कुल 9 रंग विकल्पों में offered है, जिसमें दो स्पेशल कलर Aventurine Green और Terracotta शामिल हैं.

अब बात करें किआ EV3 के इंटीरियर की, इसके केबिन में ऑफ-सेट किआ लोगो के साथ थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए ट्विन 12.3-इंच डिस्प्ले, स्टोरेज के साथ फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, ऑटो-डिमिंग IRVM और ADAS सूट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 460 लीटर का बूट स्पेस और 25 लीटर का फ्र trunk है.

यह भी पढ़िए :- मात्र 20000 रूपये में घर के आँगन में खड़ी करे Bajaj की लक्ज़री बाइक टॉप कंडीशन के साथ मिलेगा टनाटन माइलेज

इसके डाइमेंशन की बात करें तो किआ EV3 की लंबाई 4,300mm, चौड़ाई 1,850mm और ऊंचाई 1000mm है. इसका व्हीलबेस 2,680mm है. ये इलेक्ट्रिक SUV ब्रांड के E-GMP आर्किटेक्चर पर आधारित है जिसमें फ्रंट-व्हील ड्राइवट्रेन है. इसमें दो बैटरी पैक विकल्प 58.3kWh और 81.4kWh मिलते हैं. जिसकी अधिकतम ड्राइविंग रेंज 600 किमी तक है. ये बैटरी पैक सिर्फ 31 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो सकती है. ये 7.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती

Leave a comment