दोस्तों, आज के आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज हम बात कर रहे हैं भारत की जानी-मानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज की एक शानदार बाइक बजाज डिस्कवर 100 टी के बारे में.
यह भी पढ़िए :- इलेक्ट्रिक बाजार में सबका इंजन टाइट! क्युकी आ रही कम कीमत MG की झक्कास Cloud EV लाजवाब लुक और 1 नंबर फीचर्स
बजाज डिस्कवर 100 टी: शानदार माइलेज वाली दमदार बाइक (Bajaj Discover 100 T: Powerful Bike with Great Mileage)
बजाज डिस्कवर 100 टी भारत की सबसे फेमस गाड़ियों में से एक है. यह गाड़ी आपको करीब 60 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है. और इतनी शानदार बाइक आपको केवल ₹20000 में मिल सकती है, जो कि एक स्मार्टफोन और एक साइकिल की कीमत के बराबर है.
आपको ये गलत जानकारी लग रही होगी. दरअसल, ₹20000 वाली बात पुरानी मॉडल के लिए है जिसे सेकेंड हैंड बेचा जा रहा है. नई Bajaj Discover 100T की कीमत करीब 80 हजार रुपये से शुरू होती है.
बजाज डिस्कवर 100 टी की विशेषताएं (Features of Bajaj Discover 100 T)
बजाज कंपनी की इस बाइक में 102 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है, जो 9000 rpm पर 10.2 bhp की पावर और 6500 rpm पर 9.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. माइलेज के मामले में यह गाड़ी लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
बजाज की इस गाड़ी में आपको कई आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं. इसमें आपको नया हेडलैंप LED हेडलाइट, स्पीडोमीटर, आरामदायक सीट और साथ ही USB चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.
यह भी पढ़िए :- Bajaj को इरिटेड करने आयी Hero की झन्नाट बाइक दमदार फीचर्स और शक्तिशाली इंजन से मचाएगी भौकाल
सेकेंड हैंड बजाज डिस्कवर 100 टी (Second Hand Bajaj Discover 100 T)
अगर आपका बजट कम है तो ₹20000 में आप Quikr जैसी ऑनलाइन वेबसाइट पर सेकेंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदते वक्त उसकी कंडीशन और कागजात जरूर चेक कर लें.