बंजर जमींन में उगने वाला लाल धान बिकता है 500 रूपये किलो भारी डिमांड आप भी करे इसकी खेती जल्द बन जाओगे धनवान

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
बंजर जमींन में उगने वाला लाल धान बिकता है 500 रूपये किलो भारी डिमांड आप भी करे इसकी खेती जल्द बन जाओगे धनवान

आजकल मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भी धान की रोपाई शुरू हो जाती है और पहाड़ों में दो तरह के धान की खेती सबसे ज्यादा की जाती है. पहला ऊप (Uprau) और दूसरा तलौ (Talau) धान, लेकिन एक ऐसा धान भी है जो अब कम जगहों पर ही पहाड़ों में उगाया जाता है. उसका नाम है लाल धान. सफेद धान तो सभी ने देखा होगा, लेकिन लाल धान को शायद ही कम लोगों ने देखा और सुना होगा. लाल धान देखने में भी सभी को आकर्षित करता है. साथ ही लाल धान में कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. इतना ही नहीं, ये धान 50 रुपए किलो से लेकर 500 रुपए किलो तक बिकता है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटक भी इस धान का स्वाद लेते हैं.

यह भी पढ़िए :- गरीबो का बेडा पार लगाने आ रही Maruti Omni Electric किडनेपिंग कार मार्केट में नाम सुनते ही फैला जलजला

अभी फिलहाल ये लाल धान पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में ही पाया जाता है.

पहाड़ी क्षेत्रों में होता था लाल धान की खेती

लाल धान के बारे में स्थानीय 18 की टीम ने अल्मोड़ा के विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक जय प्रकाश आदित्य से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि पहले पहाड़ी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर लाल धान की खेती होती थी. लेकिन कुछ योजनाओं के चलते ज्यादा पैदावार वाली किस्मों को बढ़ावा दिया गया और किसानों ने ज्यादा पैदावार वाले धान की किस्मों को अपना लिया. धीरे-धीरे सफेद किस्म यानी सफेद चावल को लोगों ने अपना लिया. इस वजह से लाल धान की पैदावार का क्षेत्र कम होने के कारण धीरे-धीरे लाल धान कम उगाया जाने लगा.

संस्थान कर रहा है लाल धान को बढ़ावा देने का काम

वैज्ञानिक जय प्रकाश आदित्य ने बताया कि विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान लाल धान को बढ़ावा देने का काम कर रहा है. इसके लिए संस्थान ने दो अलग-अलग तरह की धान की किस्मों को विकसित किया है, जिनमें वीएल-69 और वीएल-159 धान को विकसित कर के किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. वीएल-69 धान की पैदावार क्षमता संचित में 40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. इसके अलावा उपर धान में वीएल-159 को विकसित किया गया है, जिससे किसानों को काफी फायदा होगा.

यह भी पढिये :- दुनिया का सबसे शक्तिशाली ये फल करता है, बुढ़ापे को भुरर्र…. गर्मी में खूब करे सेवन चमकने लगोगे दिन रात

लाल धान होता है कई पोषक तत्वों से भरपूर

वैज्ञानिक जय प्रकाश आदित्य ने लोकल18 को बताया कि लाल धान कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इस लाल धान में फाइबर, मिनरल्स, प्रोटीन, विटामिन के गुण पाए जाते हैं. सफेद चावल में आपको इतने सारे पोषक तत्व नहीं मिलते हैं, लेकिन लाल धान आपको कई पोषण संबंधी फायदे देता है.

You Might Also Like

Leave a comment