किसान भाइयो को इस लाल हीरे की खेती बना देंगी लखपति कम खर्चे में डबल मुनाफा देखे डिटेल

By Karan Sharma

Published On:

किसान भाइयो को इस लाल हीरे की खेती बना देंगी लखपति कम खर्चे में डबल मुनाफा देखे डिटेल

आजकल भारत में ज्यादातर किसान परंपरागत खेती के बजाय गैर-परंपरागत खेती अपना रहे हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं. कई किसान फलों की नई किस्मों की खेती कर रहे हैं, जिनमें से लाल हीरा अमरूद (Red Diamond Guava) इन दिनों काफी लोकप्रिय हो गया है. लाल हीरा अमरूद का स्वाद और मिठास इसे खास बनाता है, जिसकी वजह से इसकी बाजार में ऊंची कीमत (100 से 150 रुपये किलो) मिलती है. कई राज्यों के किसान इसकी खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं.

ऐसे करे इस खास रंगबिरंगी मिर्च की खेती एक एकड़ में होगा लाखो रुपये का मुनाफा जाने खेती का तरीका

जलवायु और मिट्टी (Jalvayu aur Mitti)

लाल हीरा अमरूद की खेती के लिए 10 डिग्री से 42 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान उपयुक्त माना जाता है. हल्की ठंड भी इसकी पैदावार को ज्यादा प्रभावित नहीं करती. इसके लिए काली या रेतीली दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है और मिट्टी का pH मान 7 से 8 के बीच होना चाहिए.

Tata का धंदा मंदा कर देंगा Mahindra Scorpio का किलर लुक पॉवरफुल इंजन के साथ एडवांस फीचर्स

पौधों के बीच दूरी (Pohdon ke beech doori)

लाल हीरा अमरूद के पौधे लगाते समय उनके बीच की दूरी का खास ध्यान रखना चाहिए. एक कतार से दूसरी कतार के बीच लगभग 8 फीट और पौधों के बीच 6 फीट की दूरी रखनी चाहिए. पौधों की अच्छी बढ़वार के लिए साल में दो बार इसकी कटाई-छंटाई करनी जरूरी होती है. जब इसके फल का आकार चीकू जैसा हो जाए, तो उसे फोम बैग या अखबार से ढक देना चाहिए. इससे अमरूद का पकना बेहतर होता है और फल पर कोई दाग या धब्बे नहीं पड़ते.

खाद और सिंचाई (Khad aur Sinchai)

लाल हीरा अमरूद की खेती के लिए गोबर की खाद और वर्मीकम्पोस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा, आप इसकी फसल में NPK सल्फर, मैग्नीशियम सल्फेट, कैल्शियम नाइट्रेट और बोरॉन जैसे रासायनिक उर्वरकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सिंचाई के लिए किसान ड्रिप इरिगेशन (Drip Irrigation) का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही समय-समय पर सामान्य सिंचाई भी जरूरी होती है.

लाल हीरा अमरूद से अच्छी कमाई (Lal Heera Amrood se achhi kamai)

देखने में तो लाल हीरा अमरूद आम अमरूद जैसा ही लगता है, लेकिन अंदर से यह तरबूज की तरह लाल और नाशपाती जितना मीठा होता है. जहां आम अमरूद की बाजार में कीमत 50 से 60 रुपये प्रति किलो मिलती है, वहीं लाल हीरा अमरूद 100 से 150 रुपये प्रति किलो के भाव बिकता है. इसकी खेती में लागत भी कम आती है और आम अमरूद के मुकाबले इससे तीन गुना ज्यादा कमाई की जा सकती है.

Leave a comment