केला भारत में सबसे ज्यादा खाए जाने वाले फलों में से एक है. इसकी खेती करके कई किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं. आम तौर पर हरे या पीले केले की ही खेती की जाती है, लेकिन आज हम आपको लाल केले की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं. लाल केला दिखने में जितना आकर्षक होता है, सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद भी होता है. यही वजह है कि देश और विदेश में लाल केले की मांग तेजी से बढ़ रही है। अगर आप किसान हैं तो लाल केले की खेती करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। चलिए जानते है इसकी खेती के बारे में।
पशुओ का चारा खरीदने के लिए सरकार देंगी 1 लाख 60 रुपये तक का लोन, जाने कैसे करे आवेदन
लाल केले की खेती कैसे करें?
लाल केले की खेती के लिए आपके पास खेती लायक जमीन होनी चाहिए. एक एकड़ जमीन में 2 टन डीएपी खाद डालकर आप खेती के लिए जमीन तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा, जमीन में 50 किलो पोटाश भी डालना होगा. इसके बाद जब आप केले के पौधे लगाएंगे, तो वे आसानी से बढ़ पाएंगे. आपको हर केले के पौधे के बीच 5 फीट का फासला रखना होगा और अलग-अलग गड्ढे बनाकर पौधे लगाने होंगे। आप जानकर हैरान होंगे कि आप अपने 1 एकड़ के खेत में 1700 लाल केले के पौधे लगा सकते हैं. इससे आपको हर साल लगभग 50 टन केले मिलने वाले हैं, जिन्हें बेचकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इस सब्जी की खेती कर किसान बन जायेंगे मालदार, कम समय में खेती कर छप्परफाड़ होगी कमाई
लाल केले के फायदे
लाल केले में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, इसलिए इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है. लाल केले में आपको भरपूर मात्रा में बीटा कैरोटीन, पोटैशियम, मैग्नीशियम और विटामिन बी6 जैसे पोषक तत्व मिलते हैं. नियमित रूप से लाल केला खाने के कई फायदे होते हैं. अगर आप कम वजन से परेशान हैं तो आपको लाल केला खाना चाहिए, यह तेजी से वजन बढ़ाने में मदद करता है.
लाल केले के बिजनेस से कमाई
अगर आप लाल केले को बाजार में बेचते हैं, तो यह आम केले के दोगुने दाम पर बिकता है. जहां आपको आम तौर पर 30 से 40 रुपये प्रति किलो के भाव से आम केला मिलता है. वहीं लाल केला आपको 70 से 80 रुपये प्रति किलो के भाव से मिल जाता है. ऐसे में आपको दोगुना मुनाफा होता है. अगर आप आम केले बेचकर हर साल 5 से 10 लाख रुपये कमा रहे हैं, तो लाल केले बेचकर आप हर साल 10 से 20 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
Read More:
इस खास सब्जी बना देंगी मालामाल एक बार खेती कर बन जायेंगे लाखो रूपए के मालिक
धरती का छोटा फल जो मिलता है 3 साल में एक बार, बुढ़ापे को करे टाटा, जानिए इस फल के अनोखे फायदे