Magarmach Video :- मगरमच्छ आमतौर पर पानी या जंगली इलाकों में देखे जाते हैं। लेकिन ज़रा सोचिए अगर वो किसी रिहायशी इलाके में घुस आए तो कैसा हाल होगा? बिना शक लोगों में अफरातफ़री मच जाएगी। हाल ही में, महाराष्ट्र के शहर रत्नागिरी में कुछ ऐसा ही हुआ। वहां सड़कों पर लगभग आठ फुट लंबा एक मगरमच्छ देखा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें ये विशाल जीव बारिश से गीली सड़क पर रेंगता हुआ दिख रहा है। ये वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल भी हो रहा है।
100 एकड़ की खेती तक मिल रही सब्सिड़ी किसानो की लग पड़ी लॉटरी आप भी कर दे फटाफट आवेदन
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मगरमच्छ का वीडियो
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक मगरमच्छ व्यस्त सड़क पर रेंग रहा है। वह बीच-बीच में अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि ये वीडियो रत्नागिरी जिले के चिपलून शहर के चिंचनाका इलाके का है, जहां बारिश के दौरान एक ऑटोरिक्शा चालक ने इसे फिल्माया था। वीडियो में कुछ अन्य वाहन भी दिखाई दे रहे हैं, और एक ऑटोरिक्शा चालक हेडलाइट जलाकर मगरमच्छ को भगाने की कोशिश कर रहा है।
देखे वीडियो
A video from Ratnagiri, Maharashtra, showcases a crocodile exploring the city. pic.twitter.com/78OAjIQjBE
— Chintan Kalsariya (@iAmchintan369) July 1, 2024