Fortuner की हड्डी पसली एक कर देंगा Mahindra Bolero का बजनदार लुक, तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन से लुटेंगी नेताओ की महफ़िल

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us

Fortuner की हड्डी पसली एक कर देंगा Mahindra Bolero का बजनदार लुक तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन से लुटेंगी नेताओ की महफ़िल आजकल ऑटोमोबाइल सेक्टर में हर कंपनी अलग-अलग गाड़ियां बाजार में पेश कर रही है. महिंद्रा भी इस मामले में पीछे नहीं है. ये कंपनी ग्राहकों के दिलों पर राज करती है. रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा मोटर्स अपनी पावरफुल गाड़ी Mahindra Bolero को नए अंदाज में लॉन्च कर सकती है. तो आइए जानते हैं कि नई Mahindra Bolero में क्या बदलाव हो सकते हैं और आने वाली गाड़ी में क्या नया हो सकता है.

यह भी पढ़िए-यहाँ मिलेंगा एक झटके में मुर्गी पालन के लिए लोन फटाक से देखे पूरी प्रोसेस

Mahindra Bolero का नया लुक लूट लेगा आपका दिल

अगर बात करें अपकमिंग Mahindra Bolero के लुक की, तो ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पुरानी Mahindra Bolero के लुक से काफी कुछ बदलने वाला है. आपको बता दें कि इसमें LED हेडलाइट सेटअप और नए फॉग लाइट सेटअप के साथ एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट प्रोफाइल देखने को मिल सकता है. साथ ही सामने की तरफ नई साइट प्रोफाइल वाला नया बम्पर और नए डिज़ाइन वाले डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी मिलने की उम्मीद है.

Mahindra Bolero तगड़े फीचर्स से होगी लैस

अगर बात करें अपकमिंग Mahindra Bolero के फीचर्स की तो नई Mahindra Bolero में आपको पावर स्टीयरिंग और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट, USB कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम, मैन्युअल एयर कंडीशनर, कीलेस एंट्री मिलने की उम्मीद है. साथ ही LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लेंस और डीप सिल्वर शेड में स्पेयर व्हील कैप जैसे ब्रांडेड फीचर्स मिलने का भी अनुमान है.

Mahindra Bolero का दमदार इंजन करेगा धूम

आपको इसमें 1.5-लीटर का तीन-सिलेंडर एमहॉक 75 डीजल इंजन ऑफर कर सकती है। जोकि 75 एचपी की अधिकतम पावर के साथ ही 210 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है वही इस इंजन लगभग 16.0 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम हो सकती है।

यह भी पढ़िए-R15 का बिस्कुट मुरा देंगी Bajaj की हसीना ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ मिलेंगा दमदार इंजन देखे कीमत

Mahindra Bolero की कीमत

Mahindra Bolero गाड़ी की कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं महिंद्रा बोलेरो टॉप मॉडल की प्राइस 10.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है वही इसके मुकाबले की कार की बात की जाए तो मारुति सुजुकी अर्टिगा, टोयोटा इन्नोवा जैसी कारो के साथ देखने को मिल सकता है।

You Might Also Like

Leave a comment